Advertisement

अनजान महिलाओं को युवक ने बांटा स्पर्म, बना 15 बच्चों का 'बाप', फिर...

एक शख्स ने स्पर्म डोनेशन के लिए खुद के नाम का विज्ञापन चलवा दिया. जिसके बाद उससे कई महिलाओं ने संपर्क किया. समय के साथ वह 15 बच्चों का बाप बन गया.

डिसेबिलिटी को छुपाकर शख्स ने डोनेट किया स्पर्म (Credit-Facebook) डिसेबिलिटी को छुपाकर शख्स ने डोनेट किया स्पर्म (Credit-Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • कोर्ट में पहुंचा मामला
  • स्पर्म डोनेशन के जरिए एक महिला 2 बार मां बनी

एक शख्स ने अलग-अलग महिलाओं को अपना स्पर्म डोनेट किया. जिसकी वजह से वह 15 बच्चों का बाप बन गया. लेकिन उसने सभी से एक बड़ी बात छुपाई. वह यह कि उसे एक ऐसी जेनेटिक बीमारी थी जिसकी वजह से बच्चों को लर्निंग डिसेबिलिटी हो सकती है. जिसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंच गया.

सोशल मीडिया पर वैसे लेस्बियन महिलाओं के लिए एक पेज है, जिन्हें स्पर्म डोनर्स की तलाश होती है. 37 साल के जेम्स मैकडॉगल ने अपना विज्ञापन उस पेज यह जानते हुए भी चलवा दिया गया कि उन्हें Fragile X syndrome है, जिसकी वजह से कम IQ और ग्रोथ में दिक्कतें सामने आ सकती हैं.

Advertisement

मामला ब्रिटेन का है. यहां डर्बी कोर्ट के जज ने महिलाओं को जेम्स के स्पर्म को इस्तेमाल करने से रोक दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बताया कि जेम्स ने ऑनलाइन स्पर्म डोनर के तौर पर खुद को इसलिए रजिस्टर किया था क्योंकि वह जानता था कि अगर वह क्लीनिक जाएगा तो उसकी बीमारी के बारे में पता चल जाएगा. वहीं, उसके स्पर्म से मां बनने वालीं महिलाओं को अब पछतावा हो रहा है.

कोर्ट ने कहा कि 25 साल की एक लड़की ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जेम्स के संपर्क में आई थी. लड़की ने जेम्स के स्पर्म से दो बच्चों को जन्म दिया. एक 3 साल का और दूसरा 2 साल का है. जेनेटिक कंडीशन्स की वजह से 3 साल वाला बच्चा बोल नहीं पाता है और उसका दिमाग भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है. जेम्स के स्पर्म से कुल 15 बच्चों का जन्म हुआ है.

Advertisement

कोर्ट के मुताबिक, जेम्स को चीजें याद रखने में दिक्कतें होती हैं और वह ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम पर था.

डेली मेल से बातचीत में जेम्स को गोद लेने वाली मां जून ने कहा कि उनका बेटा नेक दिल वाला और भोला है. उन्होंने कहा- वह बस उन लोगों की मदद करना चाहता था, उन लड़कियों की मदद जो लेस्बियन रिलेशनशिप में थीं लेकिन मां बनना चाहती थीं.

जेम्स की मां ने आगे कहा- जहां तक हमे पता है, उसने इसके लिए कभी किसी से पैसे नहीं मांगे. उसने बस मदद की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement