Advertisement

फूट फूटकर रोया रेस्टोरेंट में काम करने वाला बुजुर्ग, स्टाफ ने दिया ऐसा सरप्राइज- VIDEO

रेस्टोरेंट के स्टाफ को पता था कि यहां काम करने वाले 64 साल के बुजुर्ग शख्स लियो ने कई साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया है. ऐसे में सबने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला लिया.

बुजुर्ग शख्स का स्टाफ ने मनाया जन्मदिन (तस्वीर- इंस्टाग्राम) बुजुर्ग शख्स का स्टाफ ने मनाया जन्मदिन (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक 64 साल के बुजुर्ग का रोते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उन्हें सरप्राइज दिया और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. बुजुर्ग को उनके जन्मदिन पर केक दिया गया. स्टाफ को पता था कि उन्होंने कई साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया है. ऐसे में सबने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला लिया. स्टाफ ने उनके लिए गाना भी गाया. इसके साथ ही उनका जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर आए.  

Advertisement

बुजुर्ग शख्स का नाम लियो है. वो एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं और काफी मेहनती हैं. ये उनका 64वां जन्मदिन था. रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनके लिए केक बनाकर सरप्राइज देने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि वो जानते थे कि लियो ने कई साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया है. जब लियो ने अपने लिए लाया गया केक देखा, और स्टाफ जन्मदिन का गाना गाने लगा, तो वो खुशी के आंसू रोक नहीं पाए. वो काफी भावुक हो गए.

यह भी पढ़ें- इस देश में बंद हो रहे हजारों ब्यूटी सलून, महिलाओं से सजने संवरने का अधिकार छिना!

वीडियो देख भावुक हुए लोग 

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'लियो अपने जन्मदिन के लिए केक पाकर बहुत खुश थे. ये छोटी-छोटी चीजें ही हैं, जो जीवन को स्पेशल बनाती हैं.' एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उन्हें कार्ड भेजना पसंद करूंगा. हमें ये सब कुछ हर उस शख्स के लिए करना चाहिए, जिसे भुला दिया जाता है. मेरा मानना है कि फरक नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे, जन्मदिन पर प्यार से याद किया जाना चाहिए, गले लगाना चाहिए, ये चीजें सबके अंदर के बच्चे को खुश कर देती हैं.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'आई लव यू लियो और आप रेस्टोरेंट में काफी मेहनत वाला काम करते हैं. आपके बिना हमारे पास कुछ नहीं है. सभी डिश वॉशर्स को भी प्यार.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement