Advertisement

अर्पित को बनाया अर्पिता... इस ऐड के चलते ट्रोल हुआ स्टारबक्स, ट्रेंड करने लगा #BoycottStarbucks

पूरे विवाद की वजह है स्टारबक्स (Starbucks) का एक ऐड. आरोप है कि इस ऐड के जरिये स्टारबक्स ने 'लिंग परिवर्तन' को प्रमोट किया है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने स्टारबक्स पर भारतीय संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, कई लोग इस ऐड के समर्थन में भी दिखे.

Starbucks के विज्ञापन पर बवाल (फोटो- यूट्यूब) Starbucks के विज्ञापन पर बवाल (फोटो- यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

देश में 'सेम सेक्स मैरिज' (Same Sex Marriage) पर बहस चल रही है. इस बीच कॉफीहाउस कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने ऐसा विज्ञापन जारी कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस विज्ञापन के विरोध में ट्विटर पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा. यूजर्स का आरोप है कि स्टारबक्स का विज्ञापन भारत में 'लिंग परिवर्तन' को बढ़ावा देने वाला है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

बता दें कि 10 मई को स्टारबक्स ने '#ItStartsWithYourName' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया इस विज्ञापन के वीडियो को रिलीज किया था. इसमें स्टारबक्स के स्टोर पर एक बुजुर्ग कपल को बैठे दिखाया गया है. वो अपने बेटे अर्पित के आने का इंतजार कर रहे होते हैं. लेकिन अर्पित की जगह अर्पिता की एंट्री होती है. 

दरअसल, अर्पिता ही अर्पित है. उसने अपना सेक्स चेंज (लिंग परिवर्तन) करवा लिया है और अब लड़की बन गया है. स्टारबक्स के इसी विज्ञापन को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और कंपनी पर 'सेम सेक्स मैरिज' और 'लिंग परिवर्तन' को बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगे. 

स्टारबक्स के विज्ञापन में क्या दिखा? 

स्टारबक्स स्टोर में बैठे कपल अपने बेटे अर्पित के आने का इंतजार कर रहे होते हैं. वीडियो में अर्पित के पिता परेशान दिखाई देते हैं. अर्पित की मां उनसे शांत रहने और गुस्सा न करने की अपील करती नजर आती हैं. थोड़ी देर में वहां घबराई हुई एक लड़की की एंट्री होती है. वह उन दोनों के पास आकर बैठ जाती है. वीडियो के मुताबिक, वही अर्पित है. सेक्स चेंज करवाकर वो लड़का से लड़की बन गया है. 

Advertisement

बेटे में ये बदलाव देखकर पिता पहले तो उसे स्वीकार नहीं करते, लेकिन पत्नी के समझाने के बाद एक्सेप्ट कर लेते हैं. तनाव के इस माहौल में पिता कॉफी के लिए ऑर्डर देते हैं. कॉफी तैयार होने पर आवाज आती है- 'अर्पिता के लिए 3 कोल्ड कॉफी.' इस तरह अर्पित के पिता अपने बेटे के 'अर्पिता' होने की स्वीकृति उसके नए नाम से कॉफी का ऑर्डर कर दे देते हैं. 

अब कंपनी के इस विज्ञापन पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रिटायर्ड IAS एम नागेश्वर राव ने लिखा- Starbucks India आप यहां बिजनेस करने आए हैं या बकवास को प्रमोट करने?

अभिनव माथुर नाम के यूजर ने लिखा- भारत में सिर्फ अपनी कॉफी बेचिए, मुफ्त की सलाह नहीं. वहीं, प्रांजल नाम के यूजर ने लिखा- स्टारबक्स को ऐसा ऐड वीडियो बनाने वाली एजेंसी को बर्खास्त करने की सख्त जरूरत है.

ज्यादातर यूजर्स ने Starbucks को ऐसे ऐड ना बनाने की सलाह दी है. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने स्टारबक्स के विज्ञापन का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा- आखिर, बुराई क्या है इसमें? दूसरे ने लिखा- क्रिएटिव ऐड वीडियो. तीसरे ने कहा- हर किसी को अपने तरीके से जिंदगी जीने का अधिकार है. एक अन्य यूजर ने कहा- मुझे तो इसमें कुछ भी खराबी नहीं दिखती. दुनिया बदल रही है. 

Advertisement

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement