Advertisement

भारत के 4 समलैंगिक कपल, जो सोशल मीडिया पर बटोर रहे सुर्खियां

LGBT के बारे में आजकल हर कोई जानता है. इन दिनों कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां समलैंगिक कपल आपस में ही शादी कर रहे हैं. तो कई लोग खुलकर सबके सामने अपनी सेक्शुएलिटी को स्वीकार कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे समलैंगिक कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

प्यार कभी जेंडर नहीं देखता. कभी भी कहीं भी किसी से भी किसी को प्यार हो सकता है. चाहे वो लड़के को लड़के से हो जाए या लड़की को लड़की से. इन दिनों भारत में भी कई समलैंगिक जोड़ों ने आपस में शादी रचाई है. चलिए आपको कुछ ऐसे ही समलैंगिक जोड़ों के बारे में बताते हैं जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Advertisement

भारत की स्टार स्प्रिंटर दुती चंद (Dutee Chand) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की है, जिसने फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है. दरअसल, दुती चंद समलैंगिक हैं, जो पहले भी कई बार इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं. इस बार उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मोनालिसा के साथ एक फोटो शेयर की है.

इस फोटो में दुती चंद सूट पहने नजर आई हैं. जबकि, उनकी गर्लफ्रेंड मोनालिसा ने लहंगा पहना हुआ है. फोटो में दोनों शादी के लिए सजे स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन वाली कुर्सी पर बैठे दिखे. इस फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है. दुती चंद ने यह फोटो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. इस फोटो को शेयर करने के बाद से ही पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए और भारतीय स्टार धावक को बधाइयां देने लगे. मगर फैन्स के बीच अब भी यह सस्पेंस बना हुआ है कि क्या सच में दोनों ने शादी की है या फिर कोई फोटो शूट है. या फिर किसी और की शादी में इन दोनों ने यह फोटो खिंचवाई है?

Advertisement

राजस्थान के भरतपुर में प्यार की खातिर महिला टीचर ने जेंडर चेंज करवाया और अपनी ही स्टूडेंट से शादी कर ली. दरअसल, डीग की रहने वाली मीरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला में फिजिकल टीचर के पद पर तैनात हैं. गांव की रहने वाली कल्पना भी इस स्कूल में पढ़ती थीं. कल्पना कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी हैं. वह तीन बार नेशनल खेल चुकी हैं.

स्कूल में मिलने-जुलने के दौरान फिजिकल एजुकेशन की टीचर मीरा और कल्पना के बीच प्यार हो गया. मीरा और कल्पना के बीच प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. मगर, दोनों के बीच जेंडर को लेकर अड़चनें आ रही थीं. इसके बाद मीरा ने साल 2019 में जेंडर चेंज कराने का फैसला लिया. कई बार सर्जरी करवाई. जेंडर चेंज प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह मीरा से आरव बन गईं. इसके बाद 4 नवंबर को अपनी स्टूडेंट कल्पना से शादी रचा ली. इस शादी से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हुईं तो लोग उन्हें बधाई देने लगे.

ऐसी ही कहानी है पायल और यशविका की भी. दोनों ने अक्टूबर 2022 में आपस में शादी कर ली. सोशल मीडिया पर इस इंडियन लेस्बियन कपल की लव स्टोरी भी सुर्खियों में छाई रही. एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए यशविका कहती हैं कि मैंने पायल को सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था. न तो मैंने उसे आई लव यू कहा और ना ही कोई दूसरी फॉर्मेलिटी. यशविका के मुताबिक, प्यार को अगर प्यार की नजर से देखा जाए तो आपको सिर्फ प्यार ही नजर आएगा. बस जरूरत है तो आपको अपना नजरिया बदलने की. यशविका ने बताया कि उनकी पायल से मुलाकात 2017 में टिकटॉक पर हुई थी.

Advertisement

पिछले साल तेलंगाना में भी समलैंगिक पुरुषों ने आपस में शादी कर ली थी. दिल्ली के अभय डांगे (34) और पश्चिम बंगाल के सुप्रियो चक्रवर्ती (31) ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली. इस समलैंगिक व‍िवाह में हल्दी, मेहंदी से लेकर संगीत तक हर रस्‍म को निभाया गया, जिसमें दोनों तरफ के परिवार शामिल हुए. इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं. लेकिन जब से समलैंगिक शादियां लगातार हो रही हैं, तब से दोनों की तस्वीरें एक बार फिर वायरल होने लगी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement