Advertisement

कार से आ रही थी अजीब आवाज, दहशत में कपल, हाथ लगाने से मैकेनिक का भी इनकार!

सायरा अहमद नाम की महिला को कार के इंजन से फुसफुसाहट की आवाज सुनाई दे रही थी. लगातार आ रही अजीब आवाज को सुनकर सायरा और उनके पार्टनर जस्टिन को शुरू में लगा कि उनकी कार में कोई खराबी है. 

कपल को कार से सुनाई दे रही थी अजीब सी आवाज (सांकेतिक फोटो- Getty) कपल को कार से सुनाई दे रही थी अजीब सी आवाज (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

एक कपल की कार से अजीब सी आवाज आ रही थी. उन्हें लगा शायद इंजन में खराबी होगी. लेकिन जब उन्होंने चेक करवाया तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि, कार के अंदर से एक विशालकाय सांप निकला. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रेस्क्यू करने वाले शख्स ने कार से बाहर निकालने के बाद सांप को अपने हाथों से पकड़ रखा है. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, घटना इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर की है. जहां सायरा अहमद नाम की महिला को कार के इंजन से फुसफुसाहट की आवाज सुनाई दे रही थी. लगातार आ रही अजीब आवाज को सुनकर सायरा और उनके पार्टनर जस्टिन शमित्ज़ को शुरू में लगा कि उनकी कार में कोई खराबी है. 

कार के अंदर से निकला ढाई फीट लंबा सांप (फोटो- Saira Ahmed)

लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली. क्योंकि कपल की कार में 2.5 फीट का कॉर्न स्नेक (Corn Snake) था. ये सांप जहरीला नहीं होता है. लेकिन कार के अंदर से इसका निकलना किसी को भी हैरान कर सकता है. सायरा और जस्टिन ने बताया कि जैसे ही वो कार को स्टार्ट करते अजीब सी आवाज सुनाई देने लगती. ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा था. 

सांप के साथ सायरा की फैमिली (Pic: Saira Ahmed)

ऐसे में जांच-पड़ताल के लिए जस्टिन ने पूरी कार को चेक करने का फैसला किया. इसी दौरान वो यह देखकर दंग रह गए कि 2.5 फीट का कॉर्न स्नेक अपना सिर बोनट से बाहर निकालता है और फिर कार के अंदर वापस गायब हो जाता है. इसके बाद सायरा ने अपने एक दोस्त को फोन लगाया, जिसने रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर बड़ी सावधानी से सांप को बाहर निकाला. 

Advertisement

हालांकि, इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि कॉर्न स्नेक कभी बोनट में छिप जाता तो कभी इंजन से लिपट जाता. इससे पहले कई कार मैकेनिक ने वाहन को हाथ लगाने से इनकार कर दिया था. क्योंकि उन्हें सांप से डर लग रहा था. सांप को रेस्क्यू करने वाले एक सदस्य ने कहा- कॉर्न स्नेक गैर विषैले होते हैं. आमतौर पर ये केवल तभी काटते हैं जब वे डर जाते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement