
एक महिला ने बताया है कि एक अजनबी ने उनसे न्यू ईयर पर डेट के लिए पूछा और वह मान गईं. शख्स ने महिला को इसके लिए मैसेज किया था. शख्स को महिला का नंबर उनके एक दोस्त से मिला. डेटिंग के बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और फिर शादी कर ली.
जेनिफर ग्रीनलीस ब्रिटेन की रहनेवाली है. वह पैडल बोर्डिंग की शौकीन हैं. जेनिफर सर्दियों में भी पैडलिंग करने निकल जाया करती थीं. अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने के दौरान उन्हें पैडल बोर्डिंग का शौक चढ़ा था.
जेनिफर ने बताया कि साल 2012 में जब वह उत्तरी आयरलैंड में शिफ्ट हुईं तो वहां पैडल बोर्डिंग बहुत पॉपुलर नहीं थी. जब वह आयरिश नदी में पैडल बोर्डिंग करती थीं तो लोग लोग रुक कर उन्हें देखने लगते थे. द मेट्रो से बातचीत में उन्होंने कहा- लोगों का अटेंशन पाकर अच्छा लगता था. लोग मुझे देखकर वेव करते थे और उन्हें वेव-बैक करती थी. तब मुझे नहीं पता था कि इनमें से कोई मेरा पार्टनर बना जाएगा.
साल 2013 तक जेनिफर सिंगल थीं. तब 40 साल की थीं और पार्टनर की तलाश में थीं. उन्होंने कहा- मैंने ऑनलाइन डेटिंग शुरू की. जनवरी 2014 में मैंने 13 लोगों को डेटिंग के लिए चुना. इसलिए दिसंबर 2013 के अंत में ही जब मैंने हॉलीवुड बीच पर एक अजनबी शख्स को मुझ पर नजर रखते देखा तो मैं उससे बात करने चली गई.
जेनिफर को शख्स ने अपना नाम रिचर्ड मैकइल्मॉयल बताया. रिचर्ड ने जेनिफर से पूछा- क्या आप नदी की तरफ जा रही हैं? और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. बाद में जेनिफर को पता चला कि वे दोनों का घर कुछ ही दूरी पर है. उन दोनों का एक कॉमन फ्रेंड भी है लेकिन जेनिफर को इसकी जानकारी नहीं थी. रिचर्ड उनलोगों से जेनिफर का नंबर मांगने लगे.
जेनिफर ने बताया- कुछ दिनों बाद ही रिचर्ड का मैसेज आया. वह मुझे फिर से पैडल बोर्डिंग करते देखना चाहता था और उसने 31 की रात साथ डिनर के लिए पूछा. मैंने भी उसकी बात मान ली क्योंकि मैं सिंगल थी और पार्टनर की तलाश में थी.
जेनिफर प्लान के मुताबिक रिचर्ड से मिलने उनके घर गईं. रिचर्ड उन्हें एक सीफूड रेस्टोरेंट में ले गए. उन दोनों ने काफी बातें की. रिचर्ड ने जेनिफर को बताया कि उन्हें घरों को रिफर्बिश करना अच्छा लगता है. जेनिफर ने बताया- हम दोनों ने शुरुआत में चीजों को कैजुअल रखा. यहां तक कि पहले प्लान किए गए 13 डेट्स के लिए भी मैं गई. लेकिन कोई भी मुझे रिचर्ड से ज्यादा अच्छा नहीं लगा.
पहली मुलाकात के तीन महीने बाद जेनिफर और रिचर्ड रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि, इसी दौरान जेनिफर ने कजन के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए लॉन्ग डिस्टेंस पैडल का प्लान बना लिया. रिचर्ड ने भी उनका साथ दिया. उन दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गईं और फिर कपल ने शादी कर ली.
जेनिफर 44 साल की उम्र में मां बनीं. बच्चे की वजह से तब उन्होंने पैडल बोर्डिंग छोड़ दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने फिर से पैडल बोर्डिंग शुरू कर दी. 3 साल तक जेनिफर ने पैडल बोर्डिंग को लेकर खुद से किए गए सभी वादों को पूरा किया.
जेनिफर ने बताया कि पैडल बोर्डिंग के जरिए उन्होंने कजन के लिए करीब 3 लाख रुपए जुटाए. वहीं एक दूसरे संस्थान के लिए उन्होंने करीब 1 लाख 80 हजार रुपए जुटाए. जेनिफर ने कहा- साल 2023 में मैं 50 की हो जाऊंगी. मैं आगे भी पैडल बोर्डिंग जारी रखूंगी.