
कई बार स्कूली छात्र शैतानियां और रैगिंग करते हुए सारी हदें ही पार कर देते हैं. कहीं किसी छात्र के साथ मारपीट तो कहीं सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने की खबरें आती हैं. कई बार ये भी देखा गया है कि बहुत अधिक रैगिंग और बुली सहने के बाद किसी छात्र ने आत्महत्या कर ली हो.
हालिया मामला तो और भी हैरान करने वाला है. यहां चीन के फूजियान प्रांत में मिडिल स्कूल के कुछ छात्रों ने एक छात्र को बुली करते हुए मानव मल खाने को मजबूर किया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में छात्रों ने उसे वॉशरूम में नीचे बैठाया और मानव मल में हाथ डालने को कहा और खाने को कहा. लड़का मना करता है तो बाकी लड़के उसे ऐसा करने को मजबूर करते हैं.
लोगों ने ये वीडियो देखा तो ऐसा करने वाले लड़कों को जमकर लताड़ा. लोगों ने पुलिस से ऐसे लड़कों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की. किसी और ने कमेंट किया- ऐसे लड़कों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाना चाहिए और सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
वहीं कुछ लोगों ने ऐसे बिगड़ैल और बदमाश लड़कों के माता पिता की खराब परवरिश को इस सब के लिए जिम्मेदार ठहराया. लोगों ने कहा- अगर ऐसे बच्चों को उनके माता पिता ने समय रहते कंट्रोल नहीं किया तो ये जल्द जेल के अंदर होंगे और होने चाहिए.
द बीजिंग न्यूज के अनुसार इस स्कूल के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. अन्य समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस ने वीडियो में धमकाने वाले लड़को की पहचान कर ली है, लेकिन उनकी कम उम्र के कारण उनका नाम पब्लिक नहीं किया जा रहा है. इस बीच, पीड़ित छात्र को काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है, ताकि वह इस ट्रॉमा से निकल सके.