
सोशल मीडिया पर एक फुटेज वायरल हो रहा है, जहां एक स्टूडेंट चलती क्लास में बोतल के ढक्कन को निगल गया. लेकिन, शुक्र है कि ये सब क्लास में मौजूद टीचर ने देख लिया, जिसने Heimlich Maneuver प्रोसेस कर इस स्टूडेंट की जान बचा ली. ये प्रोसेस किसी भी शख्स के पीछे खड़े होकर किया जाता है, ताकि जो चीज किसी ने निगल ली है. उसको निकाल जा सके.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसे Goodnews Movement’s Instagram handle से शेयर किया गया है. जिसमें इस पूरी घटना को दिखाया गया है.
पूरी घटना कैसे घटी? तो ये आप जान लीजिए, वीडियो में दिख रहा है, जैसे ही ये स्टूडेंट पानी पीता है, उसे लगता है कि उसके मुंह में ढक्कन चला गया है.
वह भागा-भागा अपनी टीचर के पास जाता है और उन्हें इशारों में बताता है कि उसके मुंह में कुछ चला गया है. इसके बाद टीचर Heimlich Maneuver प्रोसेस कर इस स्टूडेंट की जान बचाने का काम करती है.
कहां का है ये मामला?
जिस छात्र के साथ ये घटना घटी, उसका नाम रॉबर्ट है. रॉबर्ट ईस्ट ऑरेंज कम्युनिटी चार्टर स्कूल में थर्ड ग्रेड में पढ़ते हैं. ये स्कूल अमेरिका के न्यूजर्सी में हैं. रॉबर्ट ने जैसे ही बोतल से कुछ पिया, तभी उन्हें लगा कि कुछ अटक गया गया है.
फिर रॉबर्ट भागकर अपनी टीचर के पास चले जाते हैं. जिसके बाद टीचर बोतल का कैप बाहर निकाल देती हैं.
डेली मेल और WABC से बात करते हुए रॉबर्ट ने बताया, 'मैंने अपने दांतों की सहायता से पानी पीना शुरू किया, इसके बाद वाटर बोतल का ढक्कन मेरे गले में चला गया'.
टीचर ने ली है प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग
जिस टीचर ने बच्चे के गले से ढक्कन निकाला, उनका नाम जेनकिंस है. उन्होंने स्कूल में पांच सालों तक पढ़ाया है. वहीं उन्होंने CPR और प्राथमिक इलाज की ट्रेनिंग ली है. ये ट्रेनिंग उन्होंने तब ली थी, जब वह प्री-स्कूल टीचर थीं.
उन्होंने कहा, 'जब वह मेरे पास भागकर आया तो वह कुछ भी बात नहीं कर रहा था, वह अपने गले की ओर इशारा कर रहा था.' इसके बाद मैंने उसे Heimlich maneuver दिया. जिसके बाद बोतल का कैप बाहर निकल आया.
इस वीडियो को देख लोगों ने जमकर टीचर की तारीफ की है. आप कुछ कमेंट्स यहां देख सकते हैं.