
दो सुरंगों से 150 मील प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से विमान उड़ाकर एक पायलट ने इतिहास रच दिया है. पायलट के इस हैरतअंगेज सफर ने पांच नए विश्व रिकॉर्ड भी बना दिए है. अभी तक किसी ने भी दो सुरंगों के बीच से इतनी तेज रफ्तार में विमान को नहीं उड़ाया है. इस कारनामे को किया है इटली के स्टंट पायलट डारियो कोस्टा ने.
स्टंट पायलट डारियो कोस्टा ने तुर्की के इस्तांबुल में दो सुरंगों में ज़िवको एज 540 रेसिंग विमान को उड़ाया. बेहद चुनौतीपूर्ण टास्क के लिए सटीक कौशल की आवश्यकता थी. कैटाल्का मेवकी के उत्तरी मरमारा मोटरवे में दो सुरंगों के बीच से डारियो कोस्टा ने विमान को ऐसा उड़ाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.
क्रॉस-विंड के बावजूद रेड बुल स्टंट पायलट ने अपने विमान को पहले 360-मीटर सुरंग में पूरी तरह से नेविगेट किया और फिर दूसरी सबसे लंबी सुरंग में उड़ाया, जिसकी लंबाई 1,160 मीटर था. पूरे स्टंट को पूरा करने में 43.44 सेकंड का समय लगा, जिसमें कोस्टा ने 360-डिग्री लूप के साथ जश्न मनाया.
so Dario Costa just became the first person to fly a plane through TWO tunnels and we are literally speechless🤯 #givesyouwiiings #worldrecord pic.twitter.com/Uk3RFqeVPZ
— Red Bull (@redbull) September 4, 2021इसके साथ ही डारियो कोस्टा ने अपने नाम पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिए हैं. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं- सबसे लंबी टनल में विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, पहली बार टनल के अंदर विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, एक ठोस बाधा के अंदर सबसे अधिक समय तक विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, पहली बार दो सुरंगों के अंदर विमान उड़ाने का रिकॉर्ड और पहली बार टनल से विमान का टेक ऑफ करने का रिकॉर्ड.
अपनी कामयाबी पर डारियो कोस्टा ने कहा कि वह अपनी उपलब्धि के बारे में बहुत भावुक है, इस स्टंट की प्लानिंग में एक साल का समय और 40 लोगों की टीम लगी थी. उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते कि क्या हो सकता है, मैंने अपने जीवन में कभी भी सुरंग में विमान नहीं उड़ाया है, यह मेरे लिए बड़ा इमोशनल मूवमेंट था.'