Advertisement

दीवार टूटते ही निकलने लगीं नोटों की गड्डियां... खोजने वाला शख्‍स हुआ 'दुखी'!

Treasure found in wall: दीवार के अंदर नोटों की गड्डियां छिपा हुई थी. हैरानी की बात यह रही कि जिस शख्‍स ने इन नोटों को खोज निकाला उसे इसका कुछ भी हिस्‍सा नहीं मिला. शख्‍स इस बात से दुखी नजर आया. वहीं जिस महिला की प्रॉपर्टी में यह नोट मिले, उसने इस राशि का हिस्‍सा घूमने-फिरने में खत्‍म कर दिया.

दीवार के पीछे छिपी थी डेढ़ करोड़ रुपए से ज्‍यादा की राशि (Credit: The Interiors Addict ) दीवार के पीछे छिपी थी डेढ़ करोड़ रुपए से ज्‍यादा की राशि (Credit: The Interiors Addict )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

एक मजदूर को दीवार के पीछे भारी भरकम कैश छिपा हुआ मिला. उसको खुद भी अंदाजा नहीं था कि दीवार में इतने नोट होंगे. जैसे ही दीवार टूटी उनकी आंखें फटी रह गई. दरसअल, दीवार के पीछे डेढ़ करोड़ रुपए  कैश छिपा हुआ था. यह कैश बॉक्‍स में था. इतनी भारी भरकम राशि मिलने के बाद मजदूर ने इसे 'अभिशाप' करार दिया. क्‍योंकि इस मजदूर को इस धनराशि से कुछ भी नहीं मिला.  

Advertisement

'डेलीस्‍टार' की रिपोर्ट के मुताबिक- अमेरिका में रहने वाले मजदूर बॉब किट्स क्‍लेवेलेंड के पास मौजूद एक प्रॉपर्टी में काम कर रहे थे. तभी उन्‍हें दीवार के पीछे डेढ़ करोड़ रुपए का कैश मिला. यह कैश बॉक्‍स के अंदर था. जिस जगह यह कैश मिला, वह प्रॉपर्टी अमांडा रीस की बताई गई है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमांडा ने इस कैश के बदले बॉब को 10 फीसदी देने का प्रस्‍ताव दिया. हालांकि, बॉब किट्स ने 40 फीसदी हिस्‍सा मांगा. यहीं से दोनों में तनातनी हो गई. इसके बाद जो कैश मिला, उस पर डुने एस्टेट ने भी हक जताया. 

हालांकि, जब तक इस राशि पर अन्‍य लोग दावा करते प्रॉपर्टी की मालकिन अमांडा रीस यह कैश लेकर छुट्टियां मनाने के लिए निकल पड़ीं. 

अमांडा अपनी मां के साथ हवाई में छुट्टियां मनाने के लिए गईं और यहां उन्‍होंने 11 लाख रुपए फूंक दिए. उन्‍होंने दावा किया कि दीवार के पीछे मिले कैश में से करीब 50 लाख रुपए चोरी हो गए. 

Advertisement

हालांकि, उन्‍होंने चोरी की घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, अमांडा ने यह भी दावा किया कि उन्‍होंने कई दुर्लभ करंसी को क्‍वाइन कलेक्‍टर्स को बेच दिया. 

वहीं, बिल्डिंग में काम करने वाले बॉब किट्स ने दावा किया उन पर अमांडा ने चोरी का आरोप लगाया. किट्स ने कहा कि इस वजह से उनके बिजनेस पर असर पड़ा है. लोग अब उन्‍हें बुरे शख्‍स के तौर पर देख रहे हैं. जबकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था. 

अब यह मामला कोर्ट के समक्ष पहुंच गया है. जहां डुआने एस्‍टेट का पक्ष रखते हुए वकील गिड मार्ककेवियस ने कहा- मैं इस मामले को लालच से जुड़ा हुआ कहना चाहूंगा. अगर बॉब किट्स और अमांडा आपस में बैठकर पैसा बांट लेते तो उनके क्‍लाइंट को इस मामले की जानकारी ही नहीं मिल पाती. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement