Advertisement

अचानक भड़क उठा मुर्गा, शख्‍स को जान से मार डाला!

एक मुर्गा अचानक हमलावर बन बैठा और शख्स को लहूलुहान कर दिया. घटना की वजह से शख्स की मौत हो गई. अधिक खून बहने की वजह से उसे हार्ट अटैक आ गया. शख्‍स की जान बचाने के लिए पड़ोसी ने 25 मिनट तक सीपीआर दिया. बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी.

मुर्गे ने ली शख्‍स की जान (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) मुर्गे ने ली शख्‍स की जान (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

अमेरिकी नस्‍ल का एक मुर्गा अचानक हिंसक हो गया और उसने एक व्‍यक्ति की जान ले ली. जिस व्‍यक्ति को मुर्गे ने मारा वह हार्ट का मरीज था. यह घटना बीते साल की है, लेकिन जांच कमेटी की रिपोर्ट में नई जानकारी सामने आई है. शख्‍स को उसके पड़ोसी ने बचाने की कोशिशें की, पर वह नाकाम रहा. 

The Irish Examiner ने न्‍यायिक जांच के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैसपर क्रॉस पर ब्राहमा चिकन (मुर्गा) ने 28 अप्रैल 2022 को हमला किया था. जैसपर आयरलैंड के किलाहोर्निया के रहने वाले थे. मामले के गवाह और जैसपर के पड़ोसी कोरी ओ कीफ ने कहा- वह चिल्‍ला रहे थे, मैंने खून से लथपथ उनका पैर देखा. उनके पैर से लगातार खून निकल रहा था. 

Advertisement

कोरी ने कहा कि वह मुर्गे की हरकत देखकर हैरान रह गए. उन्‍होंने तुरंत ही इमरजेंसी नंबर पर फोन किया. कोरी के मुताबिक- मैंने उनके घाव की मरहम पट्टी की, उन्‍हें 25 मिनट तक सीपीआर (CPR) दिया, बात की. करीब 25 मिनट बाद एंबुलेंस आ गई.

कोरी उस मंजर को याद कर सिहर गए और कहा क‍ि जब जैसपर क्रॉस होश में आए तो उन्‍होंने एक शब्‍द कहा- Rooster. इसका मतलब होता है मुर्गा. 

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जैसपर क्रॉस रसोई के फ्लोर पर खून में लथपथ पड़े हुए थे. उनके पैर के पिछले हिस्‍से पर एक बड़ा घाव था. 'ब्राहमा' प्रजाति के मुर्गे ने जैसपर हमला किया था. 

जांच के दौरान डॉक्‍टर रामादान शतवान ने कहा कि जैसपर का चेहरा खून में सना हुआ था. डॉक्‍टर ने दावा किया कि जैसपर की मौत अनियमित हार्ट बीट (Cardiac arrhythmia) की वजह से हुई. 

Advertisement

मौत के बाद जैसपर की लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाया गया. उनका पोस्‍टमार्टम यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्प्टिल में हुआ. 

'पहले भी हमला कर चुका था मुर्गा'
जैसपर की बेटी वजीर्नियाग्‍यूनन को मौत की जानकारी पड़ोसी कोरी ने ही दी थी. वजीर्निया ने सुनवाई के दौरान कहा कि जिस दिन उनके पिता की मौत हुई, उसी दिन वह उन्‍हें शॉपिंग का सामान देने गई थीं. उन्‍होंने कहा कि इस मुर्गे ने उनकी बेटी पर भी हमला किया था. 

वजीर्निया ने कहा कि उनके पिता कई तरह की बीमारियों से ग्रस्‍त थे. उनका हार्ट अच्‍छी कंडीशन में नहीं था. वह कैंसर और किडनी फेलियर से भी पीड़ित रहे थे. जब उनकी मौत हुई तब भी वह कई तरह की दवाएं ले रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement