
एक शख्स ने मौत को छूकर वापस लौटने का दावा किया है. उसने ऐसी कहानी बताई है, जो चर्चा का विषय बन गई. उसका कहना है कि वह मौत के करीब से वापस लौटा है. शख्स इंग्लैंड का रहने वाला है और उसका नाम केविन हिल है.
55 साल के हिल उस वक्त अस्पताल में थे, जब अचानक उनके दिल की धड़कनें रुक गईं. उनका कहना है कि उन्होंने मरने और फिर वापस जिंदा होने को अनुभव किया है. केविन पेशे से एक लेखक हैं.
केविन ने क्या कहा?
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, केविन ने बताया कि वह अपना शरीर नहीं देख रहे थे बल्कि वह तो उससे अलग हो चुके थे. वह देख पा रहे थे कि अस्पताल में तब क्या कुछ हो रहा है. उन्होंने आगे बताया कि जब उनकी नजर अपने शरीर पर पड़ी तो उससे खून बह रहा था. हालत गंभीर थी. अस्पताल का स्टाफ खून को बहने से रोकने के लिए कोशिश कर रहा था.
केविन ने आगे बताया कि उन्हें कन्फर्म हो गया कि वह मर चुके हैं. हालांकि, तभी अचानक उनकी आंखें खुलीं और महसूस हुआ कि वह वापस जिंदा हो गए हैं. तब शरीर से भी खून बहना बंद हो गया था. उन्हें ये एहसास हुआ कि उनके मरने का सही वक्त अभी नहीं आया है. इस दौरान उन्हें परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी एहसास हुआ.
केविन को क्या हुआ था?
सबसे पहले 2021 में केविन की टांगें सूज गई थीं. इनमें पानी भर गया था. इसी दौरान उन्हें दिल की बीमारी हो गई. जिसका जनवरी, 2022 में ऑपरेशन किया गया. वह पूरी तरह ठीक भी नहीं हुए थे कि उन्हें टिशू से जुड़ी बीमारी कैल्सीफाइलैक्सिस हो गई. हालांकि, अब वह अस्पताल से घर लौट आए हैं.
उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. डॉक्टर उन्हें 'मिरेकल मैन' बोल रहे हैं. उनका कहना है कि इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी कैमिली हिल उनके साथ रहीं. अब वह रिकवरी के आखिरी स्टेज में हैं. दांई टांग में अब भी दर्द है लेकिन पहले जैसा नहीं. पहले वह घंटों तक रोते थे. उन्हें बहुत दर्द महसूस होता था.