Advertisement

अचानक नीला से गुलाबी हो गया आसमान, देखने वाले हैरान! PHOTOS वायरल

इस घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया. हालांकि, बाद में बताया गया कि आसमान का रंग ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बदला है. आमतौर पर आसमान का रंग नीला होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आसमान गुलाबी रंग का दिखाई दे रहा है.

आसमान का रंग हुआ गुलाबी (Pic- Insta/flyonthewallimages) आसमान का रंग हुआ गुलाबी (Pic- Insta/flyonthewallimages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • रंग ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बदला
  • आसमान गुलाबी रंग का दिखाई दे रहा

आमतौर पर आसमान का रंग नीला होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आसमान गुलाबी रंग का दिखाई दे रहा है. इस घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया. हालांकि, बाद में बताया गया कि आसमान का रंग ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बदला है.

दरअसल, पिछले हफ्ते अंटार्कटिका के आसमान को नीले की बजाय गुलाबी रंग का देखा गया. जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. आसमान का ये रंग बेहद विचित्र था, जैसे किसी छाया ने पूरे इलाके को घेर लिया हो. हालांकि, यह एक दुर्लभ घटना है लेकिन गुलाबी दिखने वाला आसमान पूरी तरह से प्राकृतिक था.  

Advertisement

'गॉर्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सल्फेट पार्टिकल्स, समुद्री नमक और वॉटर वेपर से बने Aerosol हवा में घूमते हैं. फिर यही सूरज की रोशनी को बिखेरते हैं. जिसकी वजह से आकाश में गुलाबी, बैंगनी और नीले रंग के साथ चमक पैदा होती है. इसीलिए अंटार्कटिका में आसमान गुलाबी रंग का दिखाई दिया.

ये तस्वीरें अंटार्कटिका न्यूजीलैंड के साइंस टेक्नीशियन स्टुअर्ट शॉ ने खींची हैं, जिन्हें स्कॉट बेस पर सर्दियों के लिए तैनात किया गया था. स्टुअर्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गुलाबी आसमान की तस्वीरें अपलोड की हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'मानो या न मानो, इन शॉट्स को एडिट नहीं किया गया है. यह अविश्वसनीय है.' 

न्यूजीलैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फेरिक रिसर्च (NIWA) के लिए एक प्रेस विज्ञप्ति में इस घटना की व्याख्या की गई है. गुलाबी आसमान की खूबसूरती को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले चीन के झोउशान शहर का आसमान सुर्ख लाल रंग का हो गया था. हाल ही में अमेरिका के दक्षिण डकोटा के सिओक्स फॉल्स (Sioux Falls) में भी आसमान का रंग अचानक हरा हो गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement