Advertisement

अचानक जंगल में नजर आया 'सफेद जानवर', IFS ने शेयर किया दुर्लभ फोटो!

White Deer News: एक सफेद रंग का हिरन उत्‍तर प्रदेश के कर्तनिया घाट वाइल्‍डलाइफ सैंक्‍चुरी में नजर आया. देखते ही देखते इसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस सफेद रंग के हिरन के फोटो को IFS अधिकारी आकाश दीप बंधवान ने शेयर किया.

सफेद हिरन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Credit: Pulkit Gupta) सफेद हिरन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Credit: Pulkit Gupta)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस (IFS) से जुड़े अधिकारी कई बार जानवर और पेड़-पौधों से जुड़े दिलचस्‍प ट्वीट करते हैं. अपने ट्वीट में वह कई बार प्रकृति से जुड़ी ऐसी जानकारी शेयर करते हैं, जो आम जनता को पता नहीं होती है. 

IFS अधिकारी आकाश दीप बंधवान (IFS Akash Deep Badhawan) ने हाल में एक ऐसे ही दुर्लभ जानवर का फोटो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. 

Advertisement

दरअसल, IFS अधिकारी आकाश दीप ने बेहद दुर्लभ सफेद अल्बिनो हिरन का फोटो शेयर किया. आकाश द्वीप के मुताबिक- यह सफेद हिरन उत्‍तर प्रदेश के कर्तनिया घाट वाइल्‍डलाइफ सैंक्‍चुरी में सोमवार को सुबह के समय में देखा गया. उनके मुताबिक यहां दुर्लभ चीजें दिखना भी आम है. 

उन्‍होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि यह फोटो घरियल कंजर्वेशन टीम के पुल्कित गुप्‍ता ने उपलब्‍ध करवाया. 

 

Staying true to its tagline, “Katarniaghat- Where rare is common”, an albino spotted deer fawn was sighted this morning.

PC - Pulkit Gupta, Gharial Conservation Team pic.twitter.com/KPYCQzTp1P

— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) March 9, 2023

अपने ट्वीट में IFS अधिकारी ने खुद माना कि इस तरह का सफेद हिरन दिखना बेहद दुर्लभ है. इस फोटो में अल्बिनो हिरन मादा हिरन के साथ दिख रहा है. दोनों आगे-पीछे कदमताल करते हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

IFS अधिकारी आकाश दीप बंधवान के लिंक्‍डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह वर्तमान में कर्तनिया घाट वाइल्‍डलाइफ सैंक्‍चुरी में डिवीजनल फॉरेस्‍ट ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं. 

ट्विटर पर यह फोटो शेयर होते ही वायरल हो गया. कई यूजर्स इस दुर्लभ जानवर को देख मंत्रमुग्‍ध हो गए. हालांकि, कई यूजर्स ने इस दुर्लभ हिरण की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई. कुछ यूजर्स ने लिखा कि अब कर्तनिया घाट जल्‍द जाना पड़ेगा. इस फोटो को देख दूसरे ब्‍यूरोक्रेट अधिकारियों के कमेंट्स भी आए. IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने लिखा- प्रकृति में अपवादों को पहले खत्‍म हटा दिया जाता है. इनका अनुकूलित रहना बहुत कठिन है. 

कैसे होते हैं एल्बिनो एनिमल्‍स 
नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक, एल्बिनो एनिमल्‍स में आंशिक या पूर्ण रूप से पिगमेंटेशन (Pigmentation) से ग्रस्‍त होते हैं. इस वजह से उनका रंग अपने माता-पिता की त्‍वचा के रंग से अलग होता है. ऐसे जानवरों की देखने की क्षमता भी काफी कम होती है. इस कारण वह आसानी से शिकार हो जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement