Advertisement

'भाई Google के CEO बन गए, फिर भी...', सुंदर पिचाई के खास पोस्ट पर मजे लेने लगे लोग

हाल में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिससे सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे. लोग उनके पोस्ट पर ढेर सारे फनी कमेंट कर रहे हैं.

फोटो- instagram@sundarpichai फोटो- instagram@sundarpichai
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

भारत में ऐसी धारणा है कि चाहे कितना भी कमा लो माता पिता की कुछ न कुछ उम्मीद रह ही जाती हैं. यानी अगर आप बहुत बड़ी कंपनी में अच्छी खासी सैलरी पर काम कर रहे हैं तब भी कई बार माता पिता कहते हैं कि सरकारी नौकरी होती तो अच्छा होता. कोई सरकारी विभाग में नौकरी कर रहा हो तो माता पिता कहते हैं- बीएड कर लेता तो टीचर लग जाता , समय से घर आता.

Advertisement

कुल मिलाकर बच्चा कुछ भी कर ले लेकिन भारतीय माता पिता की नजर में बेहतर की गुंजाइश रहती है. हाल में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के पोस्ट से एक बार फिर यही बहस छिड़ गई है और उनके पोस्ट पर एक से एक मजेदार कमेंट आ रहे हैं.

दरअसल, पिचाई ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वे आईआईटी खड़गपुर से डॉक्ट्रेट की डिग्री ले रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-  'पिछले सप्ताह मैंने अपने अल्मा मेटर आईआईटी खड़गपुर से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. मेरे माता-पिता की हमेशा से ये इच्छा थी कि मुझे डॉक्टरेट की उपाधि मिले, मुझे लगता है कि ये काफी मायने रखती है.

उन्होंने आगे लिखा- आईआईटी में एजुकेशन और टेक्नोल़ॉजी तक पहुंच ने मुझे Google की राह पर ला दिया और अधिक लोगों को टेक्नोलॉजी तक पहुंचने में मदद की. टेक्नोलॉजी में आईआईटी की भूमिका AI रिव्ल्यूशन के साथ ही और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी, और मैं वहां बिताए गए समय के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.'

Advertisement

पिचाई का ये पोस्ट था कि लोगों ने बधाई की झड़ी लगा दी. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो मजेदार कमेंट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा- अब से हम आपको 'डॉक्टर गूगल' बुलाना शुरू करें क्या?. एक यूजर ने पिचाई के कैप्शन पर कमेंट करते हुए लिखा- 'भाई गूगल के सीईओ बन गए लेकिन मां बाप खुश न हुए.' एक ने मजे लेते हुए लिखा- 'ये पेरेंट्स का दिल मांगे मोर.' एक शख्स ने लिखा- 'ये सारे एशियन पेरेंट्स का सपना होता है.' एक ने कहा- आपके कॉलेज को भी आप पर गर्व होगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement