Advertisement

सिर्फ आलिंगन को तैयार थी टिंडर पर मिली महिला, इस उत्साही फुटबॉलर ने किया रेप

इंग्लैंड स्थित संडरलैंड क्लब के मिडफील्डर जैक डायमंड की टिंडर पर मुलाकात एक महिला से हुई. शुरुआती बातचीत के बाद दोनों ने मिलने और फिर कडल करने का फैसला किया, लेकिन जब मुलाकात हुई तो फुटबॉलर ने महिला का रेप कर दिया. 

फुटबॉलर ने जो टिंडर पर मिली महिला के साथ किया, वो शर्मसार करने वाला है फुटबॉलर ने जो टिंडर पर मिली महिला के साथ किया, वो शर्मसार करने वाला है
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

खेल और ग्लैमर का साथ कोई आज का नहीं है. ऐसे तमाम मामले हमारे सामने आ चुके हैं जिनमें हमने खिलाड़ियों को फैशन जगत से जुड़ी मॉडल्स या फिर हॉलीवुड एक्ट्रेस से रिलेशनशिप में देखा. लेकिन क्या खिलाड़ियों की ये आशिकी उनके पूरे स्पोर्ट्स करियर पर ग्रहण लगा सकती है? जवाब के लिए हम इंग्लैंड के एक फुटबॉल क्लब संडरलैंड का रुख कर सकते हैं. जहां हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 

Advertisement

संडरलैंड के मिडफील्डर जैक डायमंड की मुलाकात टिंडर पर एक महिला से हुई. शुरुआती बातचीत के बाद दोनों ने मिलने और फिर कडल या आलिंगन करने का फैसला किया. लेकिन जब मुलाकात हुई तो उत्साही फुटबॉलर ने महिला का रेप कर दिया.

बताते चलें कि संडरलैंड के मिडफील्डर जैक डायमंड पर 2023 में बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उसे चैंपियनशिप क्लब से निलंबित कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि ये कथित अपराध 7 मई 2022 को फाल्स्टोन, फैटफील्ड, वाशिंगटन में उनके घर पर हुआ.

न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में पेश होकर डायमंड ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न से भले ही इनकार किया हो लेकिन महिला ने पुलिस को यही बताया कि वह फुटबॉलर के साथ सिर्फ कडल या आलिंगन के लिए राजी थी लेकिन फुटबॉलर उसका बलात्कार करना चाहता था. जिसके लिए उसने उसपर हमला भी किया.

Advertisement

इस केस के मद्देनजर कोर्ट में और भी दलीलें दी गयीं और पाया यही गया कि फुटबॉलर ने महिला के मना करने के बावजूद उसके साथ जबरदस्ती की. इस मामले में दिलचस्प ये रहा कि फुटबॉलर को उसके आचरण के लिए जो सजा होगी वो तो होगी ही. लेकिन उसका पूरा फुटबॉल करियर बर्बाद हो गया है.

बताते चलें कि मार्च 2023 में जब जैक डायमंड के ऊपर चार्ज लगे थे तब ही उसे उसके क्लब ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. देखना दिलचस्प रहेगा कि इस केस के तहत कोर्ट अपना क्या फैसला सुनाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement