Advertisement

सरकारी अस्पताल में मरीज के हाथ में लगी थी सलाइन, तांत्रिक करता रहा सांप के काटे का इलाज, फ‍िर....

ब‍िहार के सुपौल के सरकारी अस्पताल में विज्ञान पर अंधविश्वास भारी नजर आया. एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां पर तांत्रिक को भी बुला लिया गया.

हाथ में चढ़ी हुई सलाइन और तांत्रि‍क कर रहा इलाज. हाथ में चढ़ी हुई सलाइन और तांत्रि‍क कर रहा इलाज.
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल ,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • सांप के काटने पर इलाज के ल‍िए अस्पताल में भर्ती था मरीज
  • पर‍िजनों ने अस्पताल में ही बुलवा ल‍िया तांत्रिक

एक सरकारी अस्पताल में भर्ती सांप काटे युवक का सलाइन लगी हालत में ही अस्पताल में तांत्रिक ने घंटों झाड़फूंक करता रहा. जब उससे कोई लाभ नहीं हुआ तो फ‍िर परिवारवालों ने डॉक्टर की ही शरण ली. यह वाकया ब‍िहार के सुपौल ज‍िले का है.  

अस्पताल में झाड़फूंक इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. झाड़फूंक के दौरान स्थानीय युवक संजीत कुमार ने वीडियो बनाकर इसका विरोध करना चाहा तो परिवावाले उससे ही उलझ गए. वीडियो में उन्हें धमकाते हुए देखा जा सकता है. परिजन डॉक्टर के बजाय तांत्रिक के चक्कर में लगे रहे और सरकारी अस्पताल में अंधविश्वास का खेल चलता रहा.  

Advertisement

अस्पताल में तांत्रि‍क ने की झाड़फूंक  

दरअसल, सुपौल जिले में भगवानपुर के एक युवक को सांप ने काट लिया था. परिजनों ने उसे आनन-फानन में बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा द‍िया जहां डॉक्टर युवक का इलाज करने लगे. इसी बीच  सांप काटने  वाले युवक को सलाइन के साथ जमीन पर बैठाकर अस्पताल में ही तांत्रिक ने झाड़फूंक शुरू कर दी.
 
युवक को सलाइन लगी हुई अवस्था में ही घंटों झाड़फूंक चलती रही. बाद में झाड़फूंक से काम नहीं बना तो डॉक्टर से जान बचाने को कहा गया. डॉक्टर द्वारा  इलाज शुरू किया गया. घंटों इलाज के बाद फिलहाल युवक को खतरे से बाहर बताया गया है. 

वहीं, इस संबंध में बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि जहां आज दुनिया में मेडिकल साइंस तरक्की कर गया है तो वहीं आज भी लोग अंधविश्वास में फंस कर जान गंवा देते हैं. लोगों को अभी भी जागरूक होने की जरूरत है ताकि मेडिकल साइंस पर लोग विश्वास करें और अपनी जान बचाएं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement