Advertisement

'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाता आया और..., पूर्व छात्र ने स्कूल में घुसकर टीचर को दी दर्दनाक मौत

उत्तरी फ्रांस में कथित तौर पर एक स्कूल के पूर्व छात्र ने टीचर की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी. वहां मौजूद लोगों ने बताया वह "अल्लाहु अकबर" चिल्लाते हुए आया और टीचर को चाकुओं से गोदकर मार डाला.

फोटो- Reuters फोटो- Reuters
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

आतंकी निगरानी सूची में शामिल एक चेचन शरणार्थी ने शुक्रवार को उत्तरी फ्रांस में कथित तौर पर स्कूली टीचर की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी. इस दौरान उसने दो और लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.  फ्रांसीसी आउटलेट बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध की पहचान 20 साल के मोहम्मद मोगौचकोव के रूप में हुई है. उसने 57 साल के फ्रांसीसी भाषा शिक्षक डोमिनिक बर्नार्ड की चाकू मारकर हत्या कर दी और अर्रास शहर के गैम्बेटा-कारनोट स्कूल में एक सुरक्षा गार्ड और एक जिम शिक्षक को भी घायल कर दिया.

Advertisement

'अल्लाहु अकबर' चिल्लाते हुए आया और...

मोगौचकोव स्कूल का ही पूर्व छात्र है. मोगौचकोव ने ये हमला सुबह 11 बजे के आसपास स्कूल की पार्किंग में किया और वीडियो में कैद हो गया. वीडियो में दिखा की तीन लोग कुर्सी से चाकू मारने वाले को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से एक शख्स चिल्ला रहा है- "उसके पास एक चाकू है, उसके पास एक चाकू है. वहां मौजूद लोगों ने बताया वह "अल्लाहु अकबर" चिल्लाते हुए आया और डोमिनिक को चाकुओं से गोदकर मार डाला. हमले के चलते हड़कंप मचने पर स्कूल के अन्य छात्रों को  इमारत के अंदर घंटों तक बंद रखा गया ताकि वह सुरक्षित रहें.

'हम क्लास से कैंटीन जा रहे थे तभी...'

एक छात्र ने आउटलेट ला वोइक्स डु नॉर्ड को बताया “हम क्लास से कैंटीन की ओर जा रहे थे जब हमने देखा कि एक व्यक्ति दो चाकुओं से टीचर डोमिनिक पर हमला कर रहा था. उसके शरीर पर खून लगा हुआ था.  हम वास्तव में समझ नहीं पाए, इसलिए हम भागे." एक अन्य छात्र ने कहा कि अलार्म बजा तो हमें लग ड्रिल है, लेकिन ये एक भयानक हमला था.
 
'आतंकवाद के रूप में हमले की जांच'

Advertisement

 फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने एक्स को कहा कि "अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया" क्योंकि पुलिस ने स्कूल में अपना अभियान चलाया था. मोगुचकोव के 16 वर्षीय भाई को भी शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया. राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभियोजक कार्यालय ने कहा कि वह संभावित आतंकवाद के रूप में हमले की जांच कर रहा है.

हमले ने पूरे फ्रांस को झकझोर कर रख दिया. बता दें कि यह सब ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल में आतंक मचा रहे हमास के पूर्व नेता खालिद मेशाल ने सभी मुसलमानों से "जिहाद का दिन" मनाने और इज़राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement