Advertisement

Swiggy डिलीवरी बॉय के बगल से गुजर गई इतनी बड़ी हस्ती, इग्नोर करके चलता बना और फिर...

इस स्विगी डिलीवरी बॉय ने जो प्रतिक्रिया दी, वो लोगों को खूब पसंद आई. 23 सेकंड के एक वीडियो में स्विगी डिलीवरी बॉय को एक बिल्डिंग में खाना डिलवरी करने के लिए एंटर होते देखा जा सकता है. तभी एक्ट्रेस तापसी पन्नू आ जाती है.

स्विगी डिलवरी बॉय का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X) स्विगी डिलवरी बॉय का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

सोशल मीडिया पर स्विगी डिलीवरी बॉय की खूब तारीफ हो रही है. उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं. वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. अक्सर लोग बड़े स्टार्स को देख सेल्फी लेने के लिए भागते हैं. या उन्हें देखने के लिए भीड़ लगा देते हैं. लेकिन इस स्विगी डिलीवरी बॉय ने जो प्रतिक्रिया दी. उसने लोगों का दिल जीत लिया है. 23 सेकंड के एक वीडियो में स्विगी डिलीवरी बॉय को एक बिल्डिंग में खाना डिलवरी करने के लिए एंटर होते देखा जा सकता है. 

Advertisement

गेट के बाहर स्टार्स की तस्वीरें लेने वाले पापराजी खड़े थे. ये लोग चिल्ला चिल्लाकर डिलवरी बॉय को कहते हैं कि फ्रेम से बाहर हो जाओ. शख्स उनकी आवाजों से कन्फ्यूज हो जाता है. और वो गेट के बाहर खड़े पापराजी को देखने लगता है. वीडियो में सुना जा सकता है, जब तापसी पन्नू बिल्डिंग से बाहर आती हैं, तो पापराजी उनकी तस्वीर लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. तभी वहां स्विगी डिलीवरी बॉय खड़ा होता है. पापराजी बोलते हैं, 'हट, साइड हट ना...' वहीं तापसी पन्नू को चश्मा और काले रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है. जब वो वहां से निकलती हैं, तो पास खड़ा स्विगी डिलीवरी एजेंट कोई प्रतिक्रिया नहीं देता.

वायरल हुआ है वीडियो (तस्वीर- X/@divya_gandotra)

इसके बाद पापराजी एक्ट्रेस से शादी की पार्टी मांगने लगते हैं. उन्होंने हाल में ही लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे मैथियास बोए से उदयपुर में शादी की थी. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स स्विगी एजेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि वो बॉलीवुड स्टार को देख रुका नहीं बल्कि अपना काम करता रहा. एक यूजर ने कहा, 'अरे स्विगी, यह डिलीवरी पार्टनर अपनी डेडिकेशन के लिए इन्सेंटिव डिजर्व करता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जीवन में अपनी समस्याओं को ऐसे नजरअंदाज करें जैसे इस स्विगी डिलीवरी मैन ने मीडिया के चिल्लाने और तापसी पन्नू को किया.' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'डेडिकेशन के लिए उसका वेतन बढ़ाने का वक्त आ गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement