Advertisement

बारिश में भीगकर खाना पहुंचाता दिखा Swiggy डिलीवरी बॉय, IPS ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर बारिश में भीगते एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है. IPS भी इस डिलीवरी बॉय की कर्त्तव्यनिष्ठता की खूब तारीफ कर रहे हैं. पोस्ट पर कई लोग स्विग्गी पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का मानना है कि कंपनी की तरफ से डिलीवरी बॉय को रेनकोट प्रोवाइड करवाना चाहिए था. इस पर स्विग्गी ने सफाई भी दी है.

IAS दीपांशु काबरा ने शेयर किया डिलीवरी बॉय का वीडियो (फोटो- Social Media) IAS दीपांशु काबरा ने शेयर किया डिलीवरी बॉय का वीडियो (फोटो- Social Media)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • डिलीवरी बॉय के हेलमेट ना लगाने पर उठे सवाल
  • IPS ने डिलीवरी बॉय को एक स्टार कम रेट करने को कहा

IPS दीपांशु काबरा ने स्विग्गी डिलीवरी बॉय का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बारिश के बीच डिलीवरी बॉय अपनी बाइक पर ट्रैफिक खुलने का इंतजार करता दिखता है. इस दौरान वह बार-बार अपने फोन को स्क्रॉल करते रहता है. ट्विटर पर इस डिलीवरी बॉय को लोग सैल्यूट कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार के पब्लिक रिलेशन्स और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के कमिश्नर IPS दीपांशु काबरा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- बदकिस्मती से स्विग्गी में सिर्फ 5 स्टार्स ही दे सकते हैं. ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश employee के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम हैं.

Advertisement

वीडियो पर कई लोगों ने स्विग्गी को घेरने की कोशिश की. लोगों ने कंपनी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि डिलीवरी बॉय को कम से कम रेनकोट प्रोवाइड करवाना चाहिए.

जवाब में स्विग्गी ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि यह वीडियो विजयवाड़ा है. लिखा- हम विजयवाड़ा के इस कर्मचारी सहित अपने सभी वितरण भागीदारों के प्रयासों को महत्व देते हैं.

उनकी सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय करते हैं कि वे पूरे वर्ष मौसम के लिए तैयार रहें. सभी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के पास रिफ्लेक्टिव रेन प्रूफ जैकेट और वाटरप्रूफ बैग है. वे चिकित्सा बीमा के अंतर्गत भी आते हैं.

वहीं, IAS आरके विज सहित कुछ लोगों ने डिलीवरी बॉय के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर सवाल उठाया. आरके विज ने दीपांशु के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हेलमेट लगा लेते ये जनाब तो और भी अच्छा होता 😊 एक स्टार कम कर दें प्लीज 😊

Advertisement

हालांकि, ज्यादातर यूजर्स ने डिलीवरी बॉय की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- Inspiration... दूसरे ने लिखा- ये भारत है और यही इसकी पहचान है. ऐसे ही लोग भारत की पहचान को बड़ा कर उसे महान संस्कारों से अभिभूत करते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement