Advertisement

'सबके लिए रोमांटिक नहीं होती बारिश...' Swiggy डिलीवरी बॉय का VIDEO देख पसीज जाएगा दिल

हाल में ट्विटर पर एक स्विगी के डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हुआ जो कि तेज बरसात के बीच कस्टमर को खाना पहुंचाने जा रहा है. वह ट्रैफिक लाइट पर खड़ा है और बारिश में भीगे जा रहा है. ये वीडियो दिल पिघला देने वाला है.

फोटो- x@aku_700 फोटो- x@aku_700
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

आज ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी का बिजनेस बहुत बड़ा हो चुका है. थोड़ी ही देर में घर खाना पहुंचाने की इस सुविधा को लोग बहुत पसंद करते हैं. गर्मी ज्यादा है तो झटपट आइसक्रीम या जूस मंगा लिया और बरसात है तो गरमागरम पकौड़े. ऐसे में घर पर मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं होती. लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए मेहनत कर रहा होता है, जैसे रेस्टोरेंट के कारीगर या फिर फूड डिलीवरी एजेंट. ये लोग अपने पेट के लिए मौसम की हर परिस्थिति में काम करते दिखते हैं. इसके बावजूद भी कुछ कस्टमर इनके साथ रूड होते हैं.  

Advertisement

हाल में ट्विटर पर एक स्विगी के डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हुआ जो कि तेज बरसात के बीच कस्टमर को खाना पहुंचाने जा रहा है. वह ट्रैफिक लाइट पर खड़ा है और बारिश में भीगे जा रहा है. अंकुश शर्मा नाम के एक्स यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'ये दिल तोड़ देने वाला नजारा है. मेरा वादा है कि आज से मैं मुझे फूड डिलीवरी करने पर हर राइडर को 20 रुपये की टिप दूंगा.'

वहीं वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है- 'हर किसी के लिए बारिश रोमांटिक नहीं होती.'वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- कंपनियों को दाम बढ़ाकर इन लोगों को बेहतर सैलरी देनी चाहिए. एक अन्य ने लिखा- देखिए कैसी मुश्किलों से हमारे पास खाना पहुंचता है. बाकी और भी लोगों ने डिलीवरी एजेंट्स के लिए टिप एड करने के वादा किया. हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

 एक तीसरे ने कहा, 'मैं हमेशा डिलीवरी एजेंट्स को उनकी सेवा के लिए ₹30-40 की टिप देता हूं. उन्हें पानी पिलाने के साथ-साथ हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं. इसके अलावा, रोड साइड वेंडर्स के साथ कभी भी मोलभाव न करें; वे मुश्किल से ही मुनाफा कमाते हैं.' इससे पहले ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट के एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों को दुखी कर दिया था. इसमें दिखा कि वह ट्रैफिक के बीच कार में बैठे कस्टमर को ढूंढ रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement