
बसों में अक्सर जितनी सीट होती हैं, उससे अधिक लोग सफर करते हैं. जरूरत से ज्यादा लोग होने के कारण कुछ यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है. कायदे से बस जब चलती है, तो उसके दरवाजे पूरी तरह बंद होने चाहिए. लेकिन हम अक्सर कई चलती बसों के दरवाजे खुले देखते हैं. कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के नमक्कल में देखने को मिला है. यहां एक महिला चलती बेस से नीचे गिर गई. तब बस की रफ्तार भी काफी तेज थी. ये घटना प्राइवेट बस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. ऐसी जानकारी है कि महिला को गंभीर चोट आई है.
सारधा नाम की ये महिला जेदारपालयम से सेलम कपड़े खरीदने के लिए गई थीं और एक प्राइवेट बस में सवार होकर घर वापस जा रही थीं. जैसे ही बस ने कक्कावेरी को पार किया, ड्राइवर ने तेजी से बस मोड़ दी, जिससे सारधा बस से बाहर गिर गईं. वो बस से करीब 20 फीट दूर गिरीं. हैरान यात्रियों ने कंडक्टर को सूचित किया और फिर बस रोकी गई. इसके बाद यात्रियों ने सारधा की मदद की. उन्हें इलाज के लिए सेलम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उनकी जान तो बच गई लेकिन उन्हें गंभीर चोट आई हैं. वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कई महिलाएं बस में खड़े होकर सफर कर रही हैं. इनमें सारधा दरवाजे के ठीक सामने खड़ी थीं. वहीं दरवाजा खुला हुआ था. बस में आगे की तरफ महिलाएं और बच्चे खड़े हैं, जबकि पीछे की तरफ पुरुष. सारधा ने इस दौरान बस में मौजूद पोल पकड़ा हुआ था. मगर जब बस मुड़ी तो वो खुद को संभाल नहीं पाईं और दरवाजे से नीचे गिर गईं. ये देख लोग काफी डर गए और कंडक्टर से बस रोकने को कहा. वीडियो के दूसरे हिस्से में देखा गया कि सारधा कितनी तेज गति से नीचे गिरी थीं. बस के रुकने के बाद लोग उनकी तरफ भागे. फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.