Advertisement

महिला ने आग में जला दिए कई मोबाइल फोन, वायरल हुआ VIDEO

एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि स्कूल में कई स्टूडेंट छिपाकर मोबाइल लाए थे. ऐसे में जब स्टूडेंट की चोरी पकड़ी गई तो टीचर गुस्से में आ गई. गुस्से में टीचर ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. 

टीचर ने आग में फेंके मोबाइल टीचर ने आग में फेंके मोबाइल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • टीचर का वीडियो हुआ वायरल
  • गुहार लगाते दिखे स्टूडेंट

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक स्कूल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं. वायरल वीडियो में एक महिला टीचर आग में मोबाइल (Mobile In Fire) फेंकती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि ये मोबाइल फोन स्टूडेंट के हैं. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये वीडियो मलेशिया या इंडोनेशिया का हो सकता है, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो के मुताबिक, स्कूल में कई छात्र छिपाकर मोबाइल लाए थे. ये नियमों का उल्लंघन था. ऐसे में जब स्टूडेंट की चोरी पकड़ी गई तो टीचर गुस्से में आ गई. गुस्से में टीचर ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. 

Advertisement

टीचर ने आग में जला दिए मोबाइल!

दरअसल, टीचर ने छात्रों के मोबाइल जब्त किए और एक-एक कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. टीचर ने आईफोन समेत दूसरे मोबाइल उपकरणों को आग के ड्रम में फेंककर जला दिया. वायरल वीडियो में टीचर को एक-दो नहीं, बल्कि कई स्मार्टफोन आग में फेंकते हुए देखा जा सकता है. 

रोने लगे छात्र!

इस Video को Instagram पर mstaronlineofficial नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अबतक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब छात्रों के मोबाइल फोन जलाए गए तो वो रोने लगे. वीडियो के बैकग्राउंड में छात्रों की आवाज सुनी जा सकती है. छात्रों ने टीचर से मोबाइल को आग के हवाले ना करने की गुहार लगाई, लेकिन टीचर नहीं मानी. टीचर द्वारा आग में फेंके कई मोबाइल IPhone थे.

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया. किसी ने टीचर को जरूरत से ज्यादा सख्त बताया तो किसी ने मोबाइल देकर छात्रों को स्कूल भेजने पर पैरेंट्स को खरी-खोटी सुनाई. वहीं कई लोगों ने टीचर्स की इस हरकत की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल जलाने के बजाय पैरेंट्स को वापस कर देना चाहिए था. कुल मिलाकर वायरल वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement