Advertisement

महिला टीचर ने क्लासरूम में रिकॉर्ड की एडल्ट फिल्म, बोली- सैलरी कम है

एक महिला टीचर को क्लासरूम में पोर्न शूट करने के आरोप में स्कूल से निकाल दिया गया है. खास बात यह है कि इसके कुछ दिन पहले ही महिला टीचर के पति को भी पोर्न वीडियो में दिखने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया था. वह भी टीचर थे. स्कूल से निकाले जाने के बाद महिला ने कहा- स्कूल से मिलनेवाली सैलरी से उनका खर्च नहीं चल पा रहा था.

मिडिल स्कूल में साइंस टीचर थीं सामंथा पीर (Credit- Khloe Karter) मिडिल स्कूल में साइंस टीचर थीं सामंथा पीर (Credit- Khloe Karter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

क्लासरूम में पोर्न शूट करने के आरोप में एक महिला टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया है. हैरान करनी वाली बात तो यह है कि टीचर उसी क्लासरूम में वीडियो शूट कर रही थीं, जिसमें वह पढ़ाया करती थीं. बताया जा रहा है कि महिला ने एक एडल्ट वेबसाइट पर पोर्न को रिलीज भी कर दिया था.

मामला अमेरिका के एरिजोना का है. लेक हवासु सिटी के थंडरबोल्ट मिडिल स्कूल में सामंथा पीर साइंस टीचर थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर एडल्ट वेबसाइट का लिंक शेयर किया था. टीचर ने यह एडल्ट प्रोफाइल अलग नाम से बनाया था. टीचर के एडल्ट प्रोफाइल तक उनके स्टूडेंट्स भी पहुंच गए और फिर जल्द ही इसके बारे में पूरे स्कूल को पता चल गया.

Advertisement

लेक हवासु यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने बयान जारी कर पैरेंट्स को कहा- हमें इस बात की जानकारी मिली है कि स्टूडेंट्स एक-दूसरे से भद्दी चीजें शेयर कर रहे हैं. स्कूल टाइम में वह फोटोज नहीं लिए गए थे. और फोटो में दिख रहे इंसान को निकाल दिया गया है. अपने बच्चों के फोन से सभी फोटोज को प्लीज हटा दीजिए और उनको टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल के बारे में समझाइए.

सामंथा के पति डिलियन पीर भी टीचर हैं. वह नॉटिलस एलीमेंट्री में पढ़ाते थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि वह भी एडल्ट वीडियो में काम करते दिखे थे. इसलिए उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया था.

मामले को लेकर सामंथा ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि वह और उनके पति ने एडल्ट वीडियो इसलिए बनाना शुरू कर दिया क्योंकि टीचरों की सैलरी बहुत कम है. इससे उनका और उनके परिवार का खर्च नहीं चल पाता है.

Advertisement

सामंथा ने कहा कि उन्होंने अपने एडल्ट पेज से पूरे राज्य को ब्लॉक कर रखा था. लेकिन बाद में उनका क्लासरूम वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद स्कूल में एडल्ट अकाउंट के बारे में उनसे सवाल किया जाने लगा. इस पर उन्होंने स्कूल से कुछ दिनों की छुट्टी ले ली.

सामंथा ने दावा किया है इसके बाद दवाब में आकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. सामंथा के पति को 2 नवंबर को नौकरी से निकाल दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement