Advertisement

क्लास में अश्लील डांस कर फंसी टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो नौकरी से धोना पड़ा हाथ

एक स्कूल टीचर के लिए क्लास में डांस करना मुसीबत बन गया. दरअसल, क्लास में छात्रों के साथ डांस करते हुए जब टीचर का वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों को ये काफी अश्लील लगा. इसी के चलते टीचर को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा.

फोटो: Cibelly Ferreira Instagram फोटो: Cibelly Ferreira Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

एक महिला को डांस करना इतना भारी पड़ा कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया. सुनने में अजीब  लगता है लेकिन ब्राजिल की Cibelly Ferreira के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, फेरीरा एक इंग्लिश टीचर हैं और वे एक लैंग्वेज स्कूल में पढ़ाती थीं. कथित तौर पर अपने छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने फ्रेंडली होते हुए 'सेक्सी' डांस किया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फेरीरा ने यही गलती कर दी. सिबेली का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल ने उन्हें तुरंत नौकरी से निकाल दिया.

Advertisement

'छात्रों के साथ किया अश्लील डांस'

दरअसल, फेरीरा के अनुसार वह अपने छात्रों को बिजी रखना चाहती थीं. छात्रों के साथ सवाल जवाब का दौर चला और बातचीत के बीच उनके एक छात्र ने उनसे अपने साथ डांस करने के लिए कहा तो उन्होंने छात्रों के साथ डांस किया. फेरीरा ने बताया कि मैं जानती हूं कि सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के बीच बच्चों को क्लास में फोकस्ड रखना कितना मुश्किल है. ऐसे में मैं उन्हें फ्रेंडली होकर पढ़ाई के करीब लाने की कोशिश कर रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों को फेरीरा का डांस बतौर टीचर अश्लील लगा.

सोशल मीडिया पर शेयर करती थी क्लास की वीडियो

फरेरा पिछले कुछ समय से क्लास इंट्रेक्शन और क्लास बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थीं. इस कंटेंट के साथ उन्होंने टिकटॉक पर 9.7 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स जुटा लिए हैं. लाखों लोग उनके इस कंटेंट को पसंद भी करते हैं. हालांकि कुछ लोगों को बतौर टीचर उनका ये सब करना बिल्कुल पसंद नहीं आया. 

Advertisement

'स्कूल से ज्यादा सोशल मीडिया से कमा लेती हूं'
 
फेरीरा के पास ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी लाव्रास से बायोलॉजी में डिग्री है और उन्होंने गणित में अवार्ड भी जीता हुआ है. लेकिन उनके कई फॉलोअर्स अब उन्हें सुझाव दे रहे हैं कि वह नौकरी की जगह अब फुल टाइम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बन जाएं. फेरीरा ने कहा कि- स्कूल मुझे एक सुरक्षित और स्थिर जगह देता है. हालांकि, सोशल नेटवर्क पर मुझे इससे कहीं ज्यादा कमाई हो जाती है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement