Advertisement

मैडम के सिर पर दे मारी कुर्सी और..., भारी पड़ा छात्राओं के झगड़े में बीच बचाव, Video

मिशिगन में साउथवेस्टर्न क्लासिकल अकादमी में दो छात्राओं की बीच झगड़े का वीडियो वायरल हो गया. दरअसल, ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उनमें से एक ने दूसरी पर चेयर उठाकर फेंक दी जो सीधे टीचर के सिर पर जा लगी.

फोटो- twitter@OfficialUScrime फोटो- twitter@OfficialUScrime
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

स्कूल कॉलेज में छात्र- छात्राओं के बीच लड़ाई झगड़े आम होते हैं. इसमें कई बार बच्चे हिंसक होकर एक दूसरे पर हमला तक कर देते हैं. इस सब में स्कूल या स्कूल के टीचर बीच बचाव की कोशिश करते हैं. इसी तरह के एक झगड़े के बीच- बचाव में एक स्कूल टीचर की जान जाते- जाते बची है. इस घटना का खतरनाक वीडियो वायरल हुआ है.

Advertisement

लोहे की चेयर उठाई और फेंककर मारी

दरअसल, 28 सितंबर को फ्लिंट, मिशिगन में साउथवेस्टर्न क्लासिकल अकादमी में दो छात्राओं की बीच गंदी बहस छिड़ गई. वीडियो में दोनों एक दूसरे को खूब गालियां दे रही हैं. वहीं बीच में खड़ी महिला टीचर दोनों को समझाने और शांत कराने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन दोनों में से एक लड़की अचानक चीखती हुई हिंसक हो जाती है और क्लासरूम में रखी लोहे की चेयर को उठाकर दूसरी लड़की के ऊपर फेंक देती है.

कुछ सेकंड के लिए चित्त हो गई टीचर

लेकिन ये चेयर बीच में खड़ी टीचर के सिर पर जा लगती है और वह वहीं गिर जाती है. कुछ सेकंड के लिए तो उसके शरीर में कोई मूवमेंट ही नहीं होता है. अजीब बात ये है कि टीचर के भयंकर रूप से घायल होने के बावजूद लड़कियां लड़ना बंद नहीं करतीं और एक दूसरे पर चिल्लाती जाती हैं. फिलहाल टीचर को गंभीर हालत में आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज अभी जारी है.

Advertisement

टीचर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
 

घटना के बाद एक पत्र में, स्कूल के सुप्रीटेंडेंट ने माता-पिता को सूचित किया है कि एक विवाद में एक स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र को किसी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा या उसे स्कूल से निकाल दिया जाएगा. इसके अलावा फ्लिंट कम्युनिटी स्कूल ने अपने फेसबुक पेज पर माता-पिता को आश्वस्त किया कि वे इन मामलों को गंभीरता से लेते हैं और स्कूल में एक सुरक्षित और पोषणपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रयास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement