Advertisement

स्टूडेंट ने 20 साल बाद टीचर को भेजा मैसेज, पढ़कर इमोशनल हो जाएंगे आप

टीचर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आज मुझे मेरे एक पूर्व स्टूडेंट का मैसेज मिला. जिस पल मैंने इसे पढ़ा, मैं गर्व और भावनाओं से भर गया.'

टीचर को 20 साल बाद अपने स्टूडेंट का मैसेज मिला (तस्वीर- Pixabay) टीचर को 20 साल बाद अपने स्टूडेंट का मैसेज मिला (तस्वीर- Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

स्कूल और कॉलेज में बहुत से टीचर ऐसे होते हैं, जिन्हें हम ताउम्र नहीं भूलते है. वहीं टीचर भी अपने फेवरेट स्टूडेंट को याद रखते हैं. अब एक टीचर ने सोशल मीडिया पर अपने स्टूडेंट द्वारा भेजा गया मैसेज शेयर किया है. वो 20 साल पहले उसे पढ़ाया करते थे. मैसेज ऐसा है कि कोई भी उसे पढ़कर भावुक हो जाए. ब्रिटेन के रहने वाले टीचर ने ट्विटर पर ये मैसेज शेयर किया है. 

Advertisement

कंबराई प्राइमरी स्कूल के एग्जीक्यूटिव हेड टीचर मार्क डेंट ने अपने पुराने स्टूडेंट के साथ की गई बातचीत के बारे में सबको बताया है. स्टूडेंट ने उनकी कही एक बात को लेकर आभार जताया, जो उन्होंने 20 साल पहले उससे कही थी. मार्क ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. 

क्या लिखा है मैसेज में?

मैसेज में लिखा है, 'आपने 20 साल पहले मुझसे पैरेंट्स इवनिंग पर कहा था कि मुझे विज्ञान में कुछ करना चाहिए क्योंकि मुझे ये पसंद है. मैं मरीन बायोलॉजी में ग्रेजुएट हुआ और आज जीएसके में माइक्रोबायोलॉजिस्ट टेक्नोलॉजिस्ट की नौकरी का ऑफर मिला है. आप पहले शख्स हैं, जिन्हें बता रहा हूं क्योंकि मुझे सबसे पहले आपका ही ख्याल आया. ये इतने साल से मेरे भीतर ही था और आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं, आप सही थे. आपका दिन शुभ हो दोस्त.'

Advertisement

टीचर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आज मुझे मेरे एक पूर्व स्टूडेंट का मैसेज मिला. जिस पल मैंने इसे पढ़ा, मैं गर्व और भावनाओं से भर गया. यह हम इसलिए करते हैं, पूर्व टीचर.' इस पोस्ट को अभी तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पोस्ट को काफी शेयर कर रहे हैं. वो स्टूडेंट द्वारा भेजे गए मैसेज को लेकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोग अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement