Advertisement

मुंबई: टेक कंपनी पिता बनने पर देगी 3 महीने की छुट्टी

कुछ वक्त पहले माइक्रोसॉफ्ट ने पैटरनिटी लीव बढ़ाकर 6 हफ्ते दर दी थी. इसी साल Cummins India ने भी अपनी पैटरनिटी लीव एक महीने की थी.

पुरुषों को तीन महीने की पैटरनिटी लीव पुरुषों को तीन महीने की पैटरनिटी लीव
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

कर्मचारियों को बेहतर लाइफ देने की कोशिश के तहत मुंबई में काम कर रही एक कंपनी ने पुरुषों को तीन महीने की पैटरनिटी लीव देने का ऐलान किया है. सेल्सफोर्स नाम की टेक कंपनी फिलहाल सबसे अधिक पैटरनिटी लीव देने वाली कंपनी भी बन गई है.

कुछ वक्त पहले माइक्रोसॉफ्ट ने पैटरनिटी लीव बढ़ाकर 6 हफ्ते दर दी थी. इसी साल Cummins India ने भी अपनी पैटरनिटी लीव एक महीने की थी.

Advertisement

हालांकि, अब भी ज्यादातर कंपनियां 10 दिन से दो हफ्ते तक ही पैटरनिटी लीव ऑफर करती है. सेल्सफोर्स के डायरेक्टर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कंपनी की नई पॉलिसी से स्किल्ड लोगों को हायर करने में मदद मिलेगी. फिलहाल कंपनी बेहतर लोगों को अपने साथ काम करने के लिए तलाश रही है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि पेड पैटरनिटी लीव कर्मचारियों के लिए सही चीज है.

कई बार पैरेंट्स को अनपेड फैमिली लीव लेना पड़ता है. इसकी वजह से उनकी वर्क-लाइफ में दिक्कतें भी आती हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चे होने के बाद काम और जिंदगी के बीच बैलैंस करने में पुरुष और महिला दोनों को ही दिक्कतें आती हैं. ऐसे में छुट्टियां उनकी काफी मदद कर सकती हैं. इंटरनेशनल कंपनी सेल्सफोर्स के दुनियाभर में करीब 25 हजार कर्मचारी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement