Advertisement

'वापस आऊंगी, कसम से', रात में मां-बाप के नाम लेटर छोड़ गायब हुई बेटी, 4 साल बाद...

एक महिला अपनी बेटी को जीवित देखकर बेहद खुश है. उसने कहा कि 'सच में चमत्कार होते हैं.' मामला अमेरिका के एरिजोना का है. आइए जानते हैं बेटी के मिलने के बाद उसकी मां ने क्या, कुछ बताया? 

4 साल पहले लापता हुई लड़की अब मिली (फोटो- Alicia Navarro) 4 साल पहले लापता हुई लड़की अब मिली (फोटो- Alicia Navarro)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

घर से लापता हुई 14 वर्षीय की एक लड़की चार साल बाद सही सलामत मिल गई है. वो खुद चलकर पुलिस स्टेशन पहुंची और घरवालों को अपने मिलने की सूचना भिजवाई. उसकी मां अपनी बेटी को जीवित देखकर बेहद खुश है. उसने कहा कि 'सच में चमत्कार होते हैं.' मामला अमेरिका के एरिजोना का है. आइए जानते हैं बेटी के मिलने के बाद उसकी मां ने क्या, कुछ बताया? 

Advertisement

Nyt की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसिया नवारो नाम की लड़की अपने 15वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले रात में गायब हो गई थी. उसके मां-बाप ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन बीते चार सालों से एलिसिया के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. लेकिन होनी को कुछ ही और मंजूर था. 

हाल ही में एलिसिया खुद पुलिस स्टेशन पहुंची और कहा कि उसका नाम लापता सूची से हटा दिए जाए. मामले में ग्लेनडेल पुलिस विभाग ने कहा कि एलिसिया नवारो, जो अब 18 साल की है, कनाडा की सीमा से 40 मील दूर एक छोटे से शहर मोंटाना में पाई गई है. पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसने अधिकारियों को बताया कि वो वही लड़की है, जिसकी सितंबर 2019 में लापता होने की कंप्लेंट लिखाई गई थी.

जोस सैंटियागो नाम के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- एलिसिया नवारो का पता लग गया है. वह पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है. वो खुश भी नजर आ रही है. 

Advertisement

घर से गायब होने से पहले लिखा था लेटर 

15 सितंबर, 2019 को एलिसिया जब महज 14 साल की थी, तब वह रात के अंधेरे में पैरेंट्स को बिना बताए घर से निकल गई थी. सुबह जब घरवाले उठे तो उन्हें एलिसिया के हाथ का लिखा एक लेटर मिला. इसमें लिखा था- 'मैं जा रही हूं. वापस आऊंगी, कसम से. प्लीज मुझे माफ कर देना.' इसके बाद चार साल तक एलिसिया की कोई खबर नहीं मिली. पुलिस भी उसे नहीं ढूंढ सकी. 

जेसिका नुनेज

अब जब एलिसिया मिल गई है तो उसकी मां जेसिका नुनेज ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया. उसने वीडियो जारी कहा- ये उन सभी लोगों के लिए है जिनके अपने प्रियजन लापता हैं. मैं चाहती हूं कि आप इस मामले को एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल करें. उम्मीद न छोड़ें क्योंकि कभी-कभी चमत्कार होते हैं. कभी उम्मीद मत खोना और हमेशा लड़ना. 

जेसिका ने कहा कि अभी जांच चल रही है. बेटी कहां थी और वापस कैसे आई इससे ज्यादा बड़ी बात ये है कि वो जीवित है. फिलहाल, ग्लेनडेल पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि लड़की मोंटाना कैसे पहुंची और पिछले चार वर्षों से वह किसके साथ रह रही थी. ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है.  

Advertisement

पुलिस ने कहा कि एलिसिया अपनी मर्जी से घर से भाग गई थी. वो उनकी जांच में सहयोग कर रही है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि किसी ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वह बिल्कुल स्वस्थ दिख रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement