Advertisement

महिला के गर्भाशय में उगे बाल और दांत, अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स भी हैरान

महिला के गर्भाशय में मुर्गी के अंडे के बराबर Dermoid Cyst पैदा हो गया, जिसमें बीते दो साल के दौरान दांत और बाल भी उग आए थे.

महिला का वीडियो वायरल हो गया है (फोटो- टिकटॉक) महिला का वीडियो वायरल हो गया है (फोटो- टिकटॉक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • महिला ने खुद शेयर की आपबीती  
  • जांच में हुआ था खुलासा
  • वीडियो वायरल

एक महिला के गर्भाशय में मुर्गी के अंडे के बराबर dermoid cyst पैदा हो गया जिसमें बीते दो साल के दौरान दांत और बाल भी उग आए थे. Ultrasound जांच में जब इस बात का खुलासा हुआ तो महिला हैरान रह गई. टिकटॉक यूजर @sandwitchbread ने अपनी पूरी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

महिला का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनके शरीर में  rare condition डेवलप हो गया. महिला दो बच्चों की मां है. गर्भाशय में दर्द और ब्लीडिंग होने के बाद महिला जांच के लिए डॉक्टर के पास गई थी. शुरुआत में महिला को लगा था कि वह फिर प्रेग्नेंट हो गई. 

Advertisement

महिला ने खुद शेयर की आपबीती  

महिला के मुताबिक, 2 साल पहले जब वह प्रेग्नेंट थी जब fetus के विकास के दौरान fetal tissue के कुछ पार्टिकल अलग हो गए थे जिससे उसके शरीर में समस्या शुरू हो गई. Cleveland Clinic के मुताबिक, dermoid cysts में हड्डियां, फ्लूड, बाल, नर्व, स्किन, दांत वगैरह भी उग सकते हैं. 

टिकटॉक पर महिला ने जब खुद की आपबीती शेयर की तो वीडियो वायरल हो गया. कई लोग महिला के गर्भाशय में मुर्गी के अंडे के बराबर dermoid cyst निकलने की बात सुनकर हैरान रह गए. cyst के बड़े आकार के होने की वजह से कई डॉक्टर को भी अचरज हुई. 

महिला ने बताया कि उन्हें दर्द हो रहा था और ये दर्द पीरियड से जुड़ा नहीं था. इसके बाद उन्होंने ultrasound कराने का सोचा. लेकिन डॉक्टर ने जब ultrasound देखा तो उन्होंने बताया कि वहां बच्चा नहीं बल्कि dermoid cysts पैदा हो गया है. असल में महिला के गर्भाशय में दो cysts थे. एक आकार काफी छोटा था. महिला ने बताया कि डॉक्टर अब सर्जरी के जरिए cyst को हटाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement