Advertisement

'सरकार गिराने जा रहे हैं... अगले CM आपके सामने', तेजप्रताप का ये Video हुआ वायरल

राजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसकी वजह है, उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और तरह-तरह के रील्स और वीडियो शेयर करते रहना है.

तेज प्रताप यादव (सोशल मीडिया ग्रैब) तेज प्रताप यादव (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

कभी पूजा करते हुए, तो कभी अपने अनोखे अंदाज के लिए, तो कभी अपने गुस्से की वजह से वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अक्सर उनका बयान और वेशभूषा भी मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है. लंबे समय बाद अब एक बार फिर से उनका एक रील वायरल हो रहा है. 

तेज प्रताप के इस वीडियो के वायरल होने की वजह फिर से उनके वीडियो का कैप्शन और बैकग्राउंड म्यूजिक है. साथ ही इसमें वो एक अलग अंदाज में दिख रहे हैं. क्योंकि अपने इस वीडियो के जरिए जो वो बताने की कोशिश रहे हैं, वो एकदम से चौंका देने वाला है. 

Advertisement

'अगले सीएम सामने बैठे हैं'
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और बैकग्राउंड में किसी फिल्म का डायलॉग चल रहा है. डायलॉग कुछ ऐसा है - सरकार गिराने जा रहे हैं हम बहुत जल्द , सीएम साहब तो गए समझिए, अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं... इस म्यूजिक के साथ ही सामने आते हैं एक सोफे पर बैठे तेजप्रताप यादव. उनके साथ एक महिला और कुछ अन्य लोग भी आसपास है. 

इंग्लिश में लिखा है वीडियो का कैप्शन
वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक, तेज प्रताप यादव का अंदाज और पोस्ट पर लिखा कैप्शन काफी कुछ बयां कर रहा है. वीडियो पर इंग्लिश में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी में कुछ इस तरह मतलब निकलता है - नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है, यह काम और उदाहरण है. यह परफेक्शनिज्म के बारे में नहीं है, यह एफॉर्ट के बारे में है और जब आप हर दिन प्रयास करते हैं, तो बदलाव होता है. ऐसा ही बदलाव  होता है. अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, ज्यादा करें, और ज्यादा बनें… 

Advertisement

तेज प्रताप के पोस्ट पर लोग कर दे रहे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
हालांकि, वे हमेशा कुछ अलग तरह का रील या वीडियो शेयर करते रहते हैं. लेकिन, वीडियो को लोग दूसरे नजरिए से भी देख रहे हैं.  कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि अब तेजू भैया सीएम बनेंगे. इसके साथ ही लोग तेज प्रताप के पोस्ट पर इंग्लिश में लिखे कैप्शन पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement