Advertisement

शख्स ने एक करोड़ में खरीदा घर, ताकि मुफ्त में रहें जरूरतमंद लोग!

जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए जेमी ह्यूजस ने एक घर खरीदा है. इस घर में रहने वाले लोगों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

इसी घर में रखा जाएंगे जरूरतमंद लोग इसी घर में रखा जाएंगे जरूरतमंद लोग
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • टेलीकॉम कंपनी के मालिक ने की पहल
  • यूक्रेन के शरणार्थियों की कर रहे हैं मदद

एक कंपनी के मालिक ने 98 लाख रुपए का मकान खरीदा है, ताकि वे यूक्रेन के शरणार्थी परिवारों को रहने के लिए जगह उपलब्ध करा सकें. उनका कहना है कि जो भी इस मकान में रहेगा, उसे कोई भी पैसा नहीं देना होगा. यहां रहना बिल्‍कुल फ्री होगा. एक परिवार इस घर में जल्‍द रहने के लिए आने वाला है.
 
डेलीमेल के मुताबिक, 50 साल के जेमी ह्यूजस रूस के हमले के बाद यूक्रेन के शरणार्थी परिवारों की मदद करना चाहते हैं. ऐसे में उन्‍होंने ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्‍स के पास व्रेक्‍सहेम में 3 बेडरूम का घर खरीद लिया. जेमी ने 21 साल की उम्र में टेलीकॉम कंपनी शुरू की थी. 

Advertisement

उनका ये घर जल्द ही एक यूक्रेनी मां और उनके तीन बच्‍चों का आशियाना होगा. जेमी ने बताया, 'मैं ऐसे लोगों की मदद करना चाहता था, क्‍योंकि लाखों लोगों को घर छोड़कर जाते हुए देख स्‍तब्‍ध रह गया.' 

जेमी ह्यूजस

पहले बिल्डिंग बनाने के बारे में सोचा 
जेमी ने पहले सोचा था कि वह अपने घर के पास ही ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए अलग बिल्डिंग बनाएंगे, लेकिन फिर उनको अंदाजा हुआ कि इसमें काफी समय लगेगा. जेमी के अनुसार, इसमें कम से कम दो साल का समय लग जाता, फिर जेमी ने कई प्रॉपर्टी देखी. इसके बाद इनमें से एक मकान खरीद लिया. 

जल्‍द आएगा यूक्रेनी परिवार 
अब फिलहाल इस घर में तीन बच्‍चों की मां मारिया रहेंगी. उनके तीन बच्‍चे हैं, जिनकी उम्र 10, 12 और 14 साल है. डेलीमेल के मुताबिक, मारिया यूक्रेन के एक अस्‍पताल में काम करती हैं. वह अभी पश्चिमी यूक्रेन में ही हैं और पोलैंड में स्थित रिफ्यूजी कैंप में जाने के लिए तैयारी कर रही हैं. मारिया को उम्‍मीद है कि वो जल्‍द आने वाले सप्‍ताह में ब्रिटेन आ जाएंगी. फिलहाल वह वीजा की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. 

Advertisement

फेसबुक ग्रुप से मिली मदद 
मारिया की पारिवारिक दोस्‍त जूली सिमकिंस ने उन्हें घर दिलाने में मदद की. उन्हें इस घर की जानकारी फेसबुक ग्रुप 'व्रेक्‍सहेम एंड यूक्रेन यूनाइटेड' से मिली थी. जूली ने कहा कि इस ग्रुप के लोग, सोफा, बेड और वाशिंग मशीन भी दान कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement