Advertisement

टेलीग्राम CEO की गिरफ्तारी का Mossad कनेक्शन क्या है? कौन है Durov की 'गर्लफ्रेंड' जूली वाविलोव?

टेलीग्राम के गलत इस्तेमाल पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने के आरोप में हाल में Telegram के CEO Pavel Durov को फ्रांस की राजधानी पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस सब के बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड जूली वाविलोव का नाम चर्चा में है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि जूली वाविलोव हैं कौन?

जूली वाविलोव (x@fs0c131y) जूली वाविलोव (x@fs0c131y)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

हाल में Telegram के CEO Pavel Durov को फ्रांस की राजधानी पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था.उन्हें टेलीग्राम के गलत इस्तेमाल पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने टेलीग्राम पर जरूरी मॉडरेशन प्रक्रिया का पालन नहीं किया है.हालांकि पावेल को अब छोड़ दिया गया है और मामला अदालत में है.

Advertisement

आखिर है कौन जूली वाविलोव?

इस सब के बीच एक नाम जो चर्चा में है वह है Juli Vavilova, जो कि गिरफ्तारी के वक्त ड्यूरोव के साथ सफर कर रही थीं. सवाल है कि 24 साल की वीडियो गेम ब्रॉडकास्टर और स्वघोषित क्रिप्टो कोच जूली आखिर है कौन और क्यों हर जगह उसकी बात हो रही है? 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार  जूली वाविलोवा दुबई में स्थित एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं. उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22.3K फॉलोअर्स हैं. साथ ही उसके बायो में दावा किया गया है कि वह चार भाषाएं- अंग्रेजी, रूसी, स्पेनिश और अरबी जानती है. जबकि गेमिंग, और क्रिप्टो में उसका खास इंटरेस्ट है.

फ्रांसीसी अधिकारियों ने कथित तौर पर ड्यूरोव के साथ वाविलोवा को भी गिरफ्तार किया था. दावा है कि उसने ही सोशल मीडिया के जरिए पावेल की लोकेशन का खुलासा किया था और वह मोसाद एजेंट भी हो सकती है.हालांकि, अधिकारियों द्वारा वाविलोवा के बारे में ऐसी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisement

जूली के सोशल मीडिया पोस्ट और अटकलें

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वाविलोवा की सोशल मीडिया अप्डेट्स ने ड्यूरोव की गिरफ्तारी में उसकी संभावित भागीदारी को लेकर अटकलों तेज की हैं. वह लगातार ऐसे पोस्ट शेयर कर रही थी जो अजरबैजान में ड्यूरोव के साथ उनकी यात्रा का पूरे ट्रैक दे रहे थे. इसमें ड्यूरोव के फोटो और वीडियोज भी थे.

ये फोटो और वीडियो पूरी तरह ड्यूरोव की एक-एक एक्टिविटी से मेल खाते दिख रहे थे.फ्रेंच प्राइवेसी डेटा रिसर्चर बैपटिस्ट रॉबर्ट द्वारा सामने लाए गए इन पोस्टों से ऐसा लगता है कि जूली ने ही अधिकारियों को ड्यूरोव की लोकेशन दी थी.  क्योंकि उनका कोई भी फॉलोअर उनके पोस्ट की मदद से आराम से जान सकता था कि ड्यूरोव इस समय कहा हैं.
 
जूली के साथ अब दुबई में रह रहे थे पावेल ड्यूरोव  

हालाँकि वाविलोवा और ड्यूरोव के रिश्ते के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लोग इसमें खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं .क्रेमलिन की मांग के अनुसार एन्क्रिप्टेड डेटा प्रदान करने से इनकार करने के बाद ड्यूरोव ने 2014 में रूस छोड़ दिया और वे जूली के साथ अब दुबई में रहते हैं.ड्यूरोव की लोकेशन और टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए, वाविलोवा की पोस्ट में उसे मिडिल ईस्ट में यात्रा करते हुए देखा गया है.
 
गिरफ्तारी और कानूनी आरोप 

Advertisement

ड्यूरोव को अपने निजी जेट से उड़ान भरने के बाद पेरिस के पास ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.गिरफ्तारी फ्रांसीसी आंतरिक मंत्रालय द्वारा चल रही जांच से जुड़ी है, जिसमें टेलीग्राम के कंटेंट मॉडरेशन की कमी के कारण ग्लोबल ड्रग ट्रैफिकिंग, पीडोफिलिया और धोखाधड़ी जैसे अपराधों में संलिप्तता के आरोप शामिल हैं.हालांकि, सटीक आरोप अभी साफ नहीं हैं. 

बता दें कि टेलीग्राम दुनियाभर में काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस पर लीक डेटा, पाइरेटेड मूवीज से लेकर मैलवेयर बेचने तक तमाम गतिविधियां होती है. इसे Dark Web Lite भी कहा जा सकता है. इस पर लगभग वो सभी काम होते हैं, जो डार्क वेब पर किए जाते हैं. पॉर्नोग्राफिक कंटेंट से लेकर चोरी का डेटा तक इस पर बेचा जाता है. भारत में भी ये प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement