Advertisement

चाकू मार MP की ली थी जान, UK के टॉप हॉस्पिटल में काम करता था 'हत्यारा'

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अली हर्बी ने कथित तौर पर डॉक्टर बनने का सपना देखा था लेकिन स्कूली परीक्षा में उसका ग्रेड मेडिकल में एडमिशन के लिए पर्याप्त नहीं था.

आतंकी ने कर दी डॉक्टर की हत्या आतंकी ने कर दी डॉक्टर की हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • डॉक्टर नहीं बन पाने पर आतंकी ने कर दी सांसद की हत्या
  • मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला दाखिला, युवक ने कर दी हत्या

लंदन में एक संदिग्ध आतंकी ने सांसद सर डेविड एम्स की हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि हत्यारोपी खुद डॉक्टर बनने का सपना देख रहा था और ब्रिटेन के शीर्ष अस्पताल में काम करता था.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अली हर्बी ने कथित तौर पर डॉक्टर बनने का सपना देखा था लेकिन स्कूली परीक्षा में उसका ग्रेड मेडिकल में एडमिशन के लिए पर्याप्त नहीं था. 

Advertisement

एसेक्स के ले-ऑन-सी में सांसद डेविड एम्स की हत्या के बाद आतंकवाद विरोधी पुलिस द्वारा 25 वर्षीय आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अली ने डॉक्टर बनने का सपना देखा था लेकिन स्कूली परीक्षा में पर्याप्त उच्च ग्रेड हासिल नहीं कर पाया था.

एक सरकारी सूत्र ने अखबार को बताया कि आरोपी ने इसके बाद लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल के रेडियोग्राफी विभाग में एक तकनीशियन के रूप में प्रशिक्षण लिया. सर डेविड पर हमले के समय अली वहां काम नहीं कर रहा था.

एक अन्य सूत्र ने द टेलीग्राफ को बताया, "अली एनएचएस में प्रशिक्षण ले रहा था और यह उसके माता-पिता को इसपर गर्व था. "उनके पिता को विशेष रूप से गर्व हुआ जब वह सोमालिया में वापस आए और लोगों को बताया कि उनका सबसे बड़ा बेटा लंदन के एक शीर्ष अस्पताल में काम कर रहा था.

Advertisement

हालांकि यह सुनकर आरोपी के पिता को सदमा लग गया कि उसके बेटे को हत्या और ब्रिटिश सांसद पर आतंकवादी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है". हालांकि यह साफ नहीं है कि आरोपी अली ने तकनीशियन के रूप में अपना प्रशिक्षण पूरा किया था या नहीं.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement