Advertisement

शख्स जो 19 साल तक 'सोता रहा', फिर हुआ था एक चमत्कार!

एक शख्‍स जिनके बारे में यह कह दिया गया था कि वह कभी नींद से जाग नहीं पाएंगे, उनकी मेडिकल कंडीशन एक जैसी ही बनी रहेगी. इसके बाद साल 2003 में एक चमत्‍कार हुआ और वह नींद से जागे भी और बोलने भी लगे.

टेरी वेन वालिस का निधन अमेरिका के सेरसी में मौजूद एडवांस्‍ड केयर हॉस्पिटल में हुआ (AP) टेरी वेन वालिस का निधन अमेरिका के सेरसी में मौजूद एडवांस्‍ड केयर हॉस्पिटल में हुआ (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1984 में हुआ था वालिस का एक्‍सीडेंट
  • 29 मार्च को हो गया वालिस का निधन

अमेरिका के अर्कसांस (Arkansas) के टेरी वेन वालिस (Terry Wayne Wallis) की पहचान उस शख्‍स के तौर पर होती थी, जो 19 साल तक सोते रहे थे. 29 मार्च 2022 को 57 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

1984 में वह सड़क हादसे का शिकार हुए थे. इसके बाद वह 19 साल तक कोमा में रहे. एक्‍सीडेंट के बाद उनका शरीर पैरालाइज हो गया था. फिर 19 सालों के बाद 2003 में वह चमत्‍कारिक रूप से अचानक बोलने लगे थे.  

Advertisement

टेरी वेन वालिस का निधन सेरसी में मौजूद एडवांस्‍ड केयर हॉस्पिटल में हुआ. उनकी मौत 58वें जन्‍मदिन से ठीक एक सप्‍ताह पहले हुई. जब उनकी मौत हुई तो उनके साथ अस्‍पताल में परिजन भी मौजूद थे. 

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वालिस का एक्‍सीडेंट उनकी बेटी के जन्‍म के 6 सप्‍ताह बाद साल 1984 में हुआ था. ये हादसा स्‍टोन काउंटी में हुआ था, तब वह पिकअप ट्रक चला रहे थे.  इस हादसे में एक शख्‍स की मौत हो गई थी.

वहीं वालिस एक्‍सीडेंट के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे थे. उनका ट्रक 25 फीट नीचे सूखी नदी में मिला था. वह अपनी सुध खो चुके थे. एक्‍सीडेंट के बाद वह Comatose quadriplegic (गर्दन के नीचे पूरे शरीर का पक्षाघात) से ग्रस्‍त थे. इस एक्‍सीडेंट के करीब एक साल के बाद उनकी स्थिति स्थिर ही बनी रही. डॉक्‍टरों का मानना था कि उनकी ये स्थिति हमेशा ऐसी ही बनी रहेगी. 

Advertisement

फिर 2003 में हुआ चमत्‍कार 
लेकिन जो बातें उनके बारे में की गई थीं, उन सारी बातों को दरकिनार करते हुए एक चमत्‍कार हुआ. वह 2003 में नींद से जग गए. अपनी मां से वालिस ने पसंदीदा पेय मिल्क देने को कहा. उन्होंने मॉम और मिल्क जैसे शब्दों से बोलने की शुरुआत की और बाद में पूरे वाक्य भी बोलने लगे. 

वहीं वालिस ने अपने शरीर के कुछ हिस्‍सों को मूव करना शुरू कर दिया था. वालिस के परिवार ने तब उस लम्‍हे को चमत्‍कार कहा था. लेकिन उनका शरीर तब भी पूरी तरह अक्षम रहा, क्‍योंकि एक्‍सीडेंट के बाद हुई चोट का असर उन पर था.  

मीडिया में भी मिली थी खूब कवरेज 
जब वालिस होश में आए थे, तब उनको खूब मीडिया कवरेज मिली थी. न्‍यूजपेपर्स और मीडिया में उनके बारे में कहा गया था, "वो शख्‍स जो 19 साल तक सोता रहा". उनके दिमाग का न्‍यूयॉर्क सिटी स्थित वेल कॉर्नेल मेडिकल सेंटर में स्‍कैन भी हुआ था. जिसके बाद एक थ्योरी सामने आई कि उनका दिमाग ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है.

क्‍या था वालिस को पसंद 
वालिस को लेकर जो शोक संदेश जारी हुआ है, उसके मुताबिक, उनको किसी भी समय कुछ भी खाना बहुत पसंद था. वह लाइव म्‍यूजिक सुनना पसंद करते थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का था. वालिस के परिवार में उनकी पत्‍नी सांडी, बेटी अंबर और दादा-दादी हैं. उनकी मां का निधन साल 2018 में हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement