Advertisement

समुद्र किनारे मिलीं रहस्यमयी बोतलें, अंदर हैं ऐसी- ऐसी चीजें, खोलने में डर रहे रिसर्चर भी

हाल में विशेषज्ञ जैस टनेल को 15 नवंबर को टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी के पास एक समुद्र तट पर कुछ बोतलों पड़ी मिलीं. ठीक से देखने पर इन्हें 'डायन बोतलें' करार दिया गया है क्योंकि इसमें लकड़ी पत्ते और कुछ बनस्पति दिखाई पड़ रही थी और कोई नहीं जानता कि इन्हें किसने और क्यों पानी में डाला होगा.

फोटो-  the Harte Research Institute for Gulf of Mexico Studies/Facebook फोटो- the Harte Research Institute for Gulf of Mexico Studies/Facebook
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

सागर की खासियत है कि वह कभी भी मानव निर्मित बाहरी चीज या कचरे को अपने भीतर नहीं रखता और एक न एक दिन उसे लहरों के साथ बाहर फेंक ही देता है. यही वजह है कि कई बार दुनिया से दूर किसी समुद्र किनारे पर दशकों पुरानी कोई ऐसी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. हाल में टेक्सास में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है.

Advertisement

समुद्र में बहकर आई रहस्यमयी 'Witch bottles'

यहां समुद्र किनारे रहस्यमयी 'चुड़ैल की बोतलें' बहकर आई हैं - और शोधकर्ता उन्हें खोलने से डर रहे हैं. सबसे पहले विशेषज्ञ जैस टनेल की नज़र 15 नवंबर को टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी के पास एक समुद्र तट पर इन  बोतलों पर पड़ी. इन्हें 'डायन बोतलें' करार दिया गया है क्योंकि इसमें लकड़ी पत्ते और कुछ बनस्पति दिखाई पड़ रही थी और कोई नहीं जानता कि इन्हें किसने और क्यों पानी में डाला होगा.

एक बोतल में कांच के चारों ओर गूज़नेक बार्नाकल लपेटे हुए थे, जिससे विशेषज्ञों को संदेह हुआ कि यह बोतलें लंबे समय से पानी में डूबी हुई थीं. टनेल ने फॉक्स न्यूज़ को बताया कि 2017 से अब तक इस क्षेत्र में इस तरह की आठ बोतलें बहकर आ चुकी हैं.

Advertisement

बोतलों में 'मंत्र और शापित चीजें' होने की अफवाह

हालांकि, उन्होंने कहा कि वह बोतलों से नहीं डरते, फिर भी यह सुनने के बाद कि उनमें कुछ 'मंत्र और शापित चीजें' होने की अफवाह है, वह उन्हें खोलने का जोखिम नहीं उठाएंगे. साथ ही उनकी पत्नी ने इनमें से एक को भी घर में लाने से मना कर दिया है.  मेलऑनलाइन के अनुसार, ब्रिटेन भर में ऐसी बोतलें मिलना कोई नई बात नहीं हैं. हाल के वर्षों में ऐसी लगभग 200 ऐसी बोतलें पाई गई हैं और कभी-कभी असंभावित स्थानों पर भी. और जिन लोगों ने उसे खोलने की हिम्मत की उनका कहना है कि उनमें बाल से लेकर नाखून और यहां तक ​​कि शारीरिक तरल पदार्थ तक मिला है.

(Image: MissionAransasNERR/Youtube)

'अगर ये बोतल खुल गई तो...'

मैकगिल यूनिवर्सिटी ऑफिस ऑफ़ साइंस एंड सोसाइटी ने फॉक्स न्यूज़ को बताया कि 16वीं और 17वीं शताब्दी के दौरान, कथित 'डायनों' का मानना ​​था कि उनके मंत्र बीमारियों को ठीक कर सकते हैं और बुराई को दूर कर सकते हैं. उन्होंने कहा- 'कहते हैं कि नेगेटिविटी को इस विच बोतल में फंसाकर रोका जा सकता है, लेकिन अगर ये बोतल खुल गई तो ये उल्टा इसे कैद करने वाले को पीड़ा भी दे सकती है.' एक यूट्यूब क्लिप में बोलते हुए, टनेल ने बताया कि ऐसे कई अन्य कारण हैं जिनकी वजह से लोग ये बोतलें बनाते हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ जादू की बोतलें सुरक्षा के लिए भी होती हैं.' 

Advertisement

अपने यूट्यूब चैनल के बीचकमिंग एपिसोड्स पर, टनेल ने एक एबंडन ड्रोन, एक लाइफपॉड, खोए हुए जहाज की  सप्लाईज  और बोतलों में 30 संदेशों सहित विभिन्न वस्तुओं की अपनी खोजों को साझा किया है. टनेल और हार्टे के उनके साथी शोधकर्ताओं ने मौसम और ज्वार के पैटर्न के आधार पर इन  वस्तुओं की उत्पत्ति के बारे में शिक्षित अनुमान लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement