
ऑफिस की दुनिया में काम का तनाव, टार्गेट की फिक्र और बहुत सारी उलझने. लेकिन सोचिए, अगर कोई ऐसा ऑफिस हो जो आपकी छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखे, जैसे कोई अपना हो. जो आपकी जरूरतों को समझे, आपका साथ दे और आपकी प्रोफेशनल लाइफ को आसान बना दे. आज ऐसे ही कहानी बता रहे हैं एक ऑफिस की.
दरअसल, थाईलैंड की मार्केटिंग एजेंसी व्हाइटलाइन ग्रुप ने एम्प्लॉयी के लिए 'टिंडर लीव' की शुरुआत की है, जिससे कंपनी इंटरनेट की दुनिया में छा गई. इस अनोखी छुट्टी का मकसद एम्पलॉयी की भलाई और खुशी को बढ़ाना है. जुलाई से दिसंबर तक चलने वाली इस पहल के तहत कर्मचारी किसी भी समय डेटिंग के लिए छुट्टी ले सकते हैं. खास बात उन्हें इसके लिए भुगतान भी किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने साफ नहीं किया है कि कर्मचारियों को कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी.
कैसे काम करेगा 'टिंडर लीव'?
कर्मचारियों को अपनी टिंडर लीव के लिए आवेदन करने से एक हफ्ते पहले नोटिस देना होगा. व्हाइटलाइन ग्रुप ने अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा-हमारे एम्प्लॉयी टिंडर लीव का इस्तेमाल किसी के साथ डेटिंग के लिए कर सकते हैं
क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला
कंपनी ने यह पहल तब शुरू की, जब एक एम्प्लॉयी ने शिकायत की कि काम की वजह उसे डेटिंग के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. बस कंपनी ने इसका हल के तौर पर निकाला 'टिंडर लीव'. कंपनी के मैनेजरों ने एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि प्यार में होना खुशी को बढ़ा सकता है, जिसका असर काम पर भी दिखता है. एम्प्लॉयी जब डेटिंग के बाद वर्क प्लेस में आता है तो दोगुनी एनर्जी से काम करेगा.
टिंडर सब्सक्रिप्शन का भी खर्च उठाएगी कंपनी
कर्मचारियों को डेटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी ने यह भी ऐलान किया की है कि वह कर्मचारियों के लिए छह महीने तक के टिंडर गोल्ड और टिंडर प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन का खर्च भी उठाएगी.
सोशल मीडिया पर रिएक्शनसोशल मीडिया पर इस कदम को लेकर मिली-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इसे एम्प्लॉयी की खुशी के लिए बेहतरीन कदम मान रहे हैं. जबकि कुछ इसे काम और व्यक्तिगत जीवन पर भी कंपनी का इंटरफेयर मान रहे हैं. व्हाइटलाइन ग्रुप का यह कदम अनोखा और ट्रेंडिंग है.