Advertisement

'मेरे रूह का परिंदा फड़फड़ाए....' बजट आने से पहले मीम्स की बाढ़, दिखी फुल क्रिएटिविटी!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार आठवां बजट होगा. जाहिर है, इस बजट के आने से पहले देश की निगाहें टिकी हुई हैं कि इसके पिटारे में उनके लिए क्या होगा. मिडिल क्लास भी कई उम्मीदों और आशंकाओं से भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी #Budget2025 ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मिडिल क्लास की चिंताएं और दर्द झलक रहे हैं.

निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, 'मिडिल क्लास' के मीम्स ने मचाया धमाल! निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, 'मिडिल क्लास' के मीम्स ने मचाया धमाल!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार आठवां बजट होगा. जाहिर है, इस बजट के आने से पहले देश की निगाहें टिकी हुई हैं कि इसके पिटारे में उनके लिए क्या होगा. मिडिल क्लास भी कई उम्मीदों और आशंकाओं से भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी #Budget2025 ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मिडिल क्लास की चिंताएं और दर्द झलक रहे हैं.

Advertisement

बजट सत्र से पहले सोशल मीडिया पर #Budget2025 ट्रेंड कर रहा है. खासकर X पर मिडिल क्लास से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है. 

टैक्स में राहत की उम्मीदों से लेकर लोगों के अचानक 'बजट विशेषज्ञ' बनने तक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स.

बजट से पहले मिडिल क्लास के हालात

इन्वेस्टर्स क्या उम्मीद कर रहे हैं?

हर बजट से पहले और बाद में मिडिल क्लास की इमोशनल जर्नी


फिर लौट आया अनारकली वाला मीम्स


मैं एक्सपर्ट हूं, मुझे सब पता है!

और यह वेब सीरीज पंचायत का सीन, मिडिल क्लास बजट में टैक्स राहत का इंतजार करते हुए.

मिडिल क्लास बेचारा

शेयर बाजार वालों के लिए बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत तक दिलचस्पी बनी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार सरकार महंगाई और टैक्स में बड़ी राहत दे सकती हैं.

Advertisement

Budget 2025 से टैक्सपेयर्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण में नए टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement