Advertisement

लॉकडाउन में चर्च के खुलने पर लगी थी पाबंदी, पादरी ने बना दिया स्ट्रिप क्लब

अमेरिका में लगे लॉकडाउन में कई जगहों को खोलने की अनुमति भी मिली है जिनमें पेट्रोल स्टेशन्स और सुपरमार्केट जैसी जगहें शामिल हैं. लेकिन इस लॉकडाउन में स्ट्रिप क्लब्स को भी खोलने की अनुमति मिली है, जिसके चलते कई लोग इस फैसले से हैरान हैं. लेकिन इससे ज्यादा हैरानी लोगों को तब हुई जब लॉकडाउन के नियमों से बचने के लिए एक चर्च ने अपने आपको स्ट्रिप क्लब घोषित कर दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर सोर्स पिक्सेल्स प्रतीकात्मक तस्वीर सोर्स पिक्सेल्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में कोरोना वायरस महामारी के चलते एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में कई जगहों को खोलने की अनुमति भी मिली है जिनमें पेट्रोल स्टेशन्स और सुपरमार्केट जैसी जगहें शामिल हैं. लेकिन इस लॉकडाउन में स्ट्रिप क्लब्स को भी खोलने की अनुमति मिली है, जिसके चलते कई लोग इस फैसले से हैरान हैं. लेकिन इससे ज्यादा हैरानी लोगों को तब हुई जब लॉकडाउन के नियमों से बचने के लिए एक चर्च ने अपने आपको स्ट्रिप क्लब घोषित कर दिया. 

Advertisement

सैन डिएगो में मौजूद गॉडस्पीक कैलवेरी चापेल और अवेकन चर्च ने अपने आपको स्ट्रिप क्लब घोषित कर दिया ताकि वे लॉकडाउन के नियमों से बच सकें. अवेकन चर्च के पादरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- स्ट्रिप क्लब्स को लॉकडाउन के समय खोलने की अनुमति है लेकिन चर्च को नहीं. तो हमने फैसला किया है कि हम भी एक फैमिली फ्रेंडली स्ट्रिप क्लब हो जाते हैं.

जर्गन नाम के इस पादरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग स्टेज पर चढ़कर अपनी जैकेट्स और टाई उतार रहे हैं और दर्शकों की तरफ से इन लोगों को काफी वाहवाही मिलती है. एक शख्स का ये भी कहना था कि अगर वे चर्च को आधिकारिक रूप से स्ट्रिप क्लब बनाना चाहते हैं तो उन्हें 30 सेकेंड्स के लिए परफॉर्म करना होगा जिसके बाद एक शख्स स्टेज पर बिना कुछ किए ही खड़ा रहा. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट कर रहा मामले की जांच

इसके अलावा गॉडस्पीक चर्च ने भी स्ट्रिप क्लब का हवाला देते हुए चर्च को बंद करने से मना कर दिया. इस चर्च के पादरी ने अपने संदेश में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वृद्ध लोग अकेलेपन से जूझ रहे हैं, आप अपने परिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कार में नहीं जा सकते हैं, चीजें खतरनाक हो रही हैं और इस मुश्किल समय में हम सबको साथ आने की जरूरत है लेकिन इस सरकार ने अजीबोगरीब फैसले के तहत चर्चों को बंद रखा हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच कर रहा है और माना जा रहा है कि या तो कैलिफॉर्निया में चर्च और स्ट्रिप क्लबों को बंद रखा जाएगा या फिर चर्चों को भी लॉकडाउन में खुलने की परमिशन मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement