Advertisement

जब शख्स ने ठग को ही लूट लिया! देने के बजाय खाते में मंगाए इतने पैसे, मजेदार थी ट्रिक

ठगी के किस्से तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन कानपुर की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां खुद ठग ही ठगा गया. अब इस पूरी घटना पर लोग कह रहे हैं कि ये ठग अगली बार ऐसा करने से पहले दस बार सोचेंगे या गलती से भी कोई फूलप्रूफ प्लान बनाने की कोशिश करेंगे. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

' जब स्कैमर ने कानपुर के युवा को ठगने की कोशिश, खुद ही जाल में फंसा ' जब स्कैमर ने कानपुर के युवा को ठगने की कोशिश, खुद ही जाल में फंसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

ठगी के किस्से तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन कानपुर की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां खुद ठग ही ठगा गया. अब इस पूरी घटना पर लोग कह रहे हैं कि ये ठग अगली बार ऐसा करने से पहले दस बार सोचेंगे या गलती से भी कोई फूलप्रूफ प्लान बनाने की कोशिश करेंगे. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Advertisement


बात 6 मार्च की है, जब भूपेंद्र सिंह अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे. तभी उनके फोन की घंटी बजी. फोन उठाते ही दूसरी ओर से एक गंभीर आवाज आई – मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं.

भूपेंद्र को तुरंत अंदाजा हो गया कि यह साइबर ठगी का मामला हो सकता है. फिर उस कथित CBI अधिकारी ने धमकी भरे अंदाज में कहा -तुम्हारे अश्लील वीडियो हमारे पास हैं, केस दर्ज हो चुका है.

लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, भूपेंद्र से 16,000 रुपये की मांग की गई और उसे फर्जी एफआईआर की कॉपी भेजी गई. ठग को लगा कि शिकार पूरी तरह जाल में फंस चुका है, लेकिन असल में खुद ठग ही फंसने वाला था. भूपेंद्र ने उल्टा उसे ही जाल में फंसाने की योजना बना डाली.

चालाकी से ठग को ही रुपये भेजने पर मजबूर किया!

Advertisement

भूपेंद्र ने ठग से एक दिन का वक्त मांगा और कहा कि वह इंटर का छात्र है. उसने यह भी बहाना बनाया कि घर से चोरी की गई सोने की चेन गिरवी रखकर पैसे जुटाने होंगे. अगले दिन जब ठग ने फिर कॉल किया, तो भूपेंद्र ने उससे 3,000 रुपये एडवांस देने को कहा ताकि वह चेन छुड़ा सके. ठग ने झांसे में आकर तुरंत पैसे भेज दिए.

देखें पूरी रिपोर्ट-

ठग ने 4,500 रुपये और भेजे

इसके बाद, भूपेंद्र ने ठग को और फंसाने के लिए कहा कि जौहरी ने उसे नाबालिग मानते हुए माता-पिता को बुलाने को कहा है. फिर उसने ठग से खुद को उसका पिता बनकर बात करने के लिए कहा. ठग इस नाटक में ऐसा उलझा कि उसने 4,500 रुपये और भेज दिए.

ठगी का शिकार बना ठग, गिड़गिड़ाने लगा!

10 मार्च को जब ठग ने भूपेंद्र को फिर कॉल किया और अपने पैसे वापस मांगे, तो भूपेंद्र ने नया बहाना बना दिया। उन्होंने कहा कि चेन गिरवी रखकर 1,10,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए 3,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लगेगी. ठग ने घबराकर 3,000 रुपये और भेज दिए.

जब ठग को समझ आया कि वह खुद ही जाल में फंस चुका है, तो वह गिड़गिड़ाने लगा-भाई, मेरा घर परिवार है, बीवी-बच्चे हैं, मेरी हालत खराब हो जाएगी! मेरी पत्नी को क्या जवाब दूंगा?.

Advertisement

भूपेंद्र ने पुलिस को दी जानकारी इस पूरी घटना के बाद भूपेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी और बताया कि वह इस पैसे को किसी जरूरतमंद को दान कर देंगे.

क्या करें अगर आपके पास भी ऐसी कॉल आए?

अगर आपको भी इस तरह की कॉल आए और कोई खुद को CBI, ED या किसी अन्य एजेंसी का अधिकारी बताकर धमकाए, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. ऐसे मामलों में घबराने के बजाय शांत रहें और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या डॉक्यूमेंट को न खोलें और सावधानी बरतें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement