Advertisement

8 साल पहले Simpsons कार्टून ने की थी भविष्यवाणी! 2024 में हुई सच, लोगों को मिल ही गई ये चीज

the simpsons predictions: कार्टून में आठ साल पहले एक चीज दिखाई गई थी, जो अब यानी 2024 में सच हो गई है. ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या शो को लिखने वाली टीम टाइम ट्रैवलर थी.

लोगों ने कार्टून में दिखी चीज के सच होने का दावा किया (तस्वीर- सोशल मीडिया) लोगों ने कार्टून में दिखी चीज के सच होने का दावा किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

मशहूर टीवी शो सिन्पसन्स को भविष्य बताने वाला कार्टून कहा जाता है. लोगों का ऐसा दावा है कि इसमें दिखाई गई चीजें, कुछ वक्त बाद सच हो जाती हैं. अब खबर आई है कि कार्टून में आठ साल पहले एक चीज दिखाई गई थी, जो अब यानी 2024 में सच हो गई है.

ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या शो को लिखने वाली टीम टाइम ट्रैवलर थी. अगर आप भी इस शो के फैन रहे हैं, तो आपको पता होगा कि कार्टून में दिखाया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे, जो कि 2016 में सच हो गई. 

Advertisement

अब जब शो के फैंस ने इसका 2016 का एक एपिसोड देखा तो उन्हें एक और चीज दिखाई दी. जो 2024 में सच हो गई है. अमेरिका में 2 फरवरी से नए हेडसेट बिक रहे हैं. यानी एपल विजन प्रो. इन रिएलिटी हेडसेट को spatial computer नाम दिया गया है. इन्हें टेक कंपनी ने बनाया है.

लोगों ने एपिसोड में हेडसेट दिखने का दावा किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

चीफ एग्जीक्यूटिव टिम कुक ने हाल ही में हेडसेट को 'अब तक का सबसे एडवांस पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस' कहा है. उन्होंने कहा, 'एप्पल विजन प्रो दशकों के ऐप्पल इनोवेशन पर बनाया गया एक क्रांतिकारी डिवाइस है और यह किसी भी अन्य चीज से कई साल आगे है.' 

सोशल मीडिया पर लोगों की इन हेडसेट को पहने कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. लोग अब इसकी तुलना सिन्पसन्स के सीजन 28 के एपिसोड में दिखी चीज से कर रहे हैं.

Advertisement

एपिसोड में दिखाया गया है कि मिस्टर बर्न्स अपने वर्चुएल रिएलिटी फैमिली के साथ खेलने के लिए सिम्पसंस फैमिली को काम पर रखते हैं. जिसके बाद स्प्रिंगफील्ड के निवासियों को इस नई तकनीक की लत लग जाती है.

कार्टून में लोग वर्चुएल रिएलिटी वाली किस करते भी दिखते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement