Advertisement

1993 में The Simpsons ने जो कहा, 2024 में साबित हुआ सच, भविष्यवाणी करेगी दंग 

the simpsons predictions: सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को “The Simpson” से जोड़ना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इस कार्टून ने ये भविष्यवाणी 31 साल पहले ही कर दी थी, जो कि अब सच हो गई है.

इवेंट को कार्टून से जोड़ रहे लोग (तस्वीर- सोशल मीडिया) इवेंट को कार्टून से जोड़ रहे लोग (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

मशहूर टीवी शो सिन्पसन्स को लोग भविष्य बताने वाला कार्टून भी कहते हैं. ऐसा दावा है कि इसमें दिखाई गई चीजें, कुछ वक्त बाद सच हो जाती हैं. अब खबर आई है कि 31 साल पहले कार्टून में कुछ ऐसा दिखाया गया था, जो सच हो गया है. दरअसल स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक इवेंट आयोजित हुआ था.

इसका नाम 'विली वोंकाज चॉकलेट एक्सपीरियंस' था. आयोजकों ने वादा किया कि बच्चों को इसमें बहुत मजा आएगा. ये अनुभव रोनाल्ड डाहल के नॉवेल 'कैंडी फैक्ट्री' जैसा होगा. बस लोग इससे इतना खुश हुए कि 45 डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से खूब टिकट बिके.

Advertisement

लेकिन जैसा वादा किया गया था वो पूरा नहीं हुआ. लोगों को न तो इवेंट का खाना पसंद आया न ही बच्चों के लिए मौजूद राइड्स. यहां से कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें बच्चे रोते दिखे और उनके माता पिता गुस्से में पैसा वापस मांग रहे थे.

अब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को “The Simpson” से जोड़ना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इस कार्टून ने ये भविष्यवाणी 31 साल पहले ही कर दी थी, जो कि अब सच हो गई है. कार्टून के 1993 में आए एक एपिसोड में इसी तरह का इवेंट दिखाया गया था. लोग इसकी कई तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. इस एपिसोड का नाम “Bart’s Inner Child” था. 

शो में इस इवेंट का नाम “Homerland” रखा गया. जिसमें शामिल होने के लिए लोगों को 50 डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने थे. लोगों का कहना है कि कार्टून में दिखाया गया ये इवेंट स्कॉटलैंड के वॉन्का इवेंट से काफी मिलता जुलता है.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'कार्टून वाला इवेंट विली वोंका के अनुभव से ज्यादा बेहतर था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुख्य बात ये है कि होमरलैंड विली वोंका से 10 गुना ज्यादा बेहतर लग रहा है.' ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या शो को लिखने वाली टीम टाइम ट्रैवलर थी. अगर आप भी इस शो के फैन रहे हैं, तो आपको पता होगा कि कार्टून में दिखाया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे, जो कि 2016 में सच हो गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement