Advertisement

अमेरिका के इस पूर्व राष्ट्रपति की अंडरवियर की हुई नीलामी, 7 लाख से भी ज्यादा की लगी बोली

अमेरिका में हाल ही में हुई एक अनोखी नीलामी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. इस नीलामी में कई ऐतिहासिक और चर्चित चीजें बोली के लिए रखी गईं, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी (JFK) का एक अंडरवियर, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की हुडी और एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बॉ टाई शामिल थी.

 अमेरिका के इस पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ॰ केनेडी की अंडरवियर की हुई नीलामी( Image Credit-Getty) अमेरिका के इस पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ॰ केनेडी की अंडरवियर की हुई नीलामी( Image Credit-Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

अमेरिका में हाल ही में हुई एक अनोखी नीलामी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. इस नीलामी में कई ऐतिहासिक और चर्चित चीजें बोली के लिए रखी गईं, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी (JFK) का एक अंडरवियर, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की हुडी और एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बॉ टाई शामिल थी. इन सामानों को ऊंची कीमत पर खरीदा गया, जिससे यह नीलामी खास बन गई.

Advertisement

JFK के अंडरवियर की कीमत ₹7.5 लाख!
लॉस एंजिलिस में आयोजित इस नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में जॉन एफ. केनेडी की पहनी गई अंडरवियर रही, जिसकी बोली $9,100 (करीब 7.5 लाख रुपये) तक पहुंच गई. यह अंडरवियर 1940 के दशक का बताई जा रही है, जब केनेडी अमेरिकी नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. खास बात यह है कि इस अंडरवियर पर उनका निकनेम 'Jack' कढ़ाई से उकेरा गया था.

मार्क जुकरबर्ग की हुडी बनी नीलामी का आकर्षण
इस नीलामी में फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की एक हुडी भी शामिल थी, जिसे उन्होंने 2010 में कई बार पहना था. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत $1,000 (करीब 83,000 रुपये) थी, लेकिन यह $15,875 (करीब 13 लाख रुपये) में बिकी! खास बात यह थी कि खरीदार को जुकरबर्ग का एक हस्तलिखित नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने लिखा-यह मेरी सबसे पसंदीदा फेसबुक हुडी में से एक थी. शुरुआती दिनों में इसे मैं बहुत पहना करता था. इसके अंदर हमारे ऑरिजनल मिशन स्टेटमेंट की लाइनिंग भी है. इसे एंजॉय करो!

Advertisement

स्टीव जॉब्स की बॉ टाई ने तोड़े रिकॉर्ड
इस नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली चीज एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की एक हरे और गुलाबी धारीदार बॉ टाई थी. यह टाई 1984 में मैकिन्टोश कंप्यूटर लॉन्च के दौरान पहनी गई थी. इसकी अनुमानित कीमत महज $1,000 (करीब 83,000 रुपये) थी, लेकिन यह $35,750 (करीब 30 लाख रुपये) में बिकी!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement