Advertisement

'तेरी तो...', Delhi Metro में 'चोर' की धुलाई, शख्स ने तड़ातड़ मारे 10 थप्पड़, तमाशा देखती रही भीड़

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने सहयात्री को अपने बैग से सामान चोरी करते पकड़ लिया. इसके बाद खचाखच भरी मेट्रो में शख्स, उस कथित चोर को बिना रुके तड़ातड़ थप्पड़ जड़ने लगा.

दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

ट्रेन से लेकर मेट्रो तक में चोरी के कई मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन चूंकि मोबाइल और सोशल मीडिया का जमाना है तो चलते फिरते बहुत कुछ कैमरे में कैद हो जाता है. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ अपने मोबाइल में कैप्चर किया और ये वायरल हो गया. 

ताजा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है जिसमें एक शख्स ने सहयात्री को अपने बैग से सामान चोरी करते पकड़ लिया. इसके बाद खचाखच भरी मेट्रो में शख्स, उस कथित चोर को बिना रुके तड़ातड़ थप्पड़ जड़ने लगा. वो उसे 10 से 11 थप्पड़ मारता है और सफाई देने का कोई मौका नहीं देता. हालांकि ये तो नहीं कहा जा सकता कि ये वीडियो कब का है लेकिन हाल में ये वायरल हुआ है.

Advertisement

थप्पड़ मारते हुए वह कह रहा है- तेरी तो... चोर.आस पास खड़े लोग उसे रोकने की जरा भी कोशिश करते नहीं दिखते. वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और दिल्ली मेट्रो में ऐसी घटनाओं के आम हो जाने की बात कर रहे हैं.

बीते दिनों भी दिल्ली मेट्रो में चोरी का वीडियो वायरल हुआ था. इसके वायरल वीडियो में यूट्यूबर सिंटू गुप्ता दिल्ली मेट्रो में घुस रही भीड़ के पीछे कैमरा लेकर चल रहे थे.वे साथ में बता रहे हैं कि कैसे भीड़ में जा रही दो औरतें एक अन्य का बटुआ मारने के चक्कर में हैं. इसके बाद वह उस चोरी की वीडियो भी बना लेते हैं. दोनों चोर औरतें भीड़ से बाहर निकल आती हैं तो सिंटू उन्हें रोकते हैं. साथ ही वह उस महिला को मेट्रो से उतरने के लिए कहते हैं जिसका पर्स चोरी हुआ है. वह कहते हैं - सुनिये बाहर आइये आपका पर्स चोरी हो गया है.

Advertisement

इसके बाद महिला दो लोगों (संभवत: पति और बेटे) के साथ बाहर आती है. सिंटू उनको बताते हैं कि- देखो इन दो औरतों ने तुम्हारा पर्स चुराया है. चेक करो. महिला दोनों औरतों को पीटना शुरू कर देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement