Advertisement

घर में घुसा बंदूकधारी, नहाया-खाया-शराब पी, फिर मालिक को चुकाए 15 हजार रुपये!

ये बंदूकधारी एक घर में चुपके से दाखिल हुआ था. उसके हाथ में एक राइफल थी. जिस वक्त वो घर में घुसा घरवाले बाहर गए हुए थे. लेकिन उनके लौटने तक वह वहीं रहा.

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • शख्स के हाथ में राइफल थी
  • राइफल से तोड़ दिया घर का कांच
  • कांच के नुकसान की भरपाई

Embarrassed Gunman: हथियारबंद कोई चोर या लुटेरा घर में घुसे और नुकसान पहुंचाने के बजाय मालिक को हर्जाना देकर जाए. ये सुनने में थोड़ा अजीब अलग रहा है, लेकिन अमेरिका के न्यू मैक्सिको में कुछ ऐसा ही हुआ. जी हां, यहां एक बंदूकधारी दूसरे के घर में घुसता है, फिर वहीं नहाता है, खाता है इतना ही नहीं शराब भी पीता है और 15 हजार रुपये छोड़कर चला जाता है. उसके इस कृत्य के पीछे बेहद दिलचस्प वजह है. आइए जानते हैं... 
 
दरअसल, एक शख्स न्यू मैक्सिको के Santa Fe स्थित एक घर में खिड़की तोड़कर दाखिल हुआ. उसके हाथ में एक राइफल थी. जिस वक्त वो घर में घुसा घरवाले बाहर गए हुए थे. लेकिन उनके कई घंटे बाद लौटने तक वह वहीं था. 

Advertisement

चोर ने मकान मालिक को दिया हर्जाना

Albuquerque Journal ने मकान मालिक के हवाले से बताया कि घर में एक बंदूकधारी खिड़की तोड़कर घुस आया था. वो घर में रहा, खाना खाया, बीयर पिया और सोया. जब हम लोग लौटे तो घर में उसे देखकर चौंके लेकिन उसने हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. 

मकान मालिक के मुताबिक, ये बंदूकधारी इतना ज्यादा सभ्य था कि उसने पहले तो घरवालों से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी और फिर कांच तोड़ने के लिए हर्जाने के तौर 15 हजार रुपये (200 डॉलर) भी दिए. ये सब करने के बाद वो वापस चला गया. जाते-जाते उसने घरवालों से कहा कि ये पैसे उस खिड़की की मरम्मत के लिए हैं, जो उसने आते वक्त तोड़ी थी. 

मकान मालिक का कहना है कि उस शख्स ने उन्हें बताया कि उसके माता-पिता को टेक्सस में किसी ने मार दिया है और वो उनसे भाग रहा था. लेकिन इसी बीच उसकी गाड़ी खराब हो गई, जिसके चलते उसे घर में घुसना पड़ा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement