Advertisement

iPhone लूटना चाहते थे चोर, हाथ लगा एंड्राइड फिर चोरों ने किया ये अजीब सा कारनामा

वाशिंगटन में कुछ नकाबपोश लुटेरों ने पब्लिक प्लेस पर कार पार्क कर रहे एक कपल से लूट की. लूट के बाद भागते हुए उन्होंने कपल का फोन लौटाया और साथ में एक ताना भी मार दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

चोर लुटेरे कभी कुछ चुरा लेने पर उसे बेच कर जितना हो सके पैसा निकालने की कोशिश करते हैं. कई बार सोना समझकर लूटी गई चीज नकली जेवर भी निकल जाती है. ऐसे में चोर माथा पीटकर रह जाते हैं. लेकिन अमेरिका के वाशिंगटन में एक कपल को मिले लुटेरों का एटीटयूड तो हैरान करता है.

केएटीवी के अनुसार, यह घटना पिछले महीने वाशिंगटन, डीसी में हुई थी. महिला ने बताया कि जब उसका पति एक पब्लिक प्लेस में अपनी कार पार्क करके लौटा, तो बंदूकों से लैस दो नकाबपोश लुटेरों ने उसका रास्ता रोक लिया. चोरों ने उनके बीएमडब्लू ट्रक की चाबी समेत सब कुछ छीन लिया.

Advertisement

जब तक कपल कुछ समझ पाता,उनकी ही बीएमडब्ल्यू में बैठे लुटेरों में से एक ने कपल के लूटे हुए फोन को देखते हुए लौटाया. उसने ताना मारते हुए कहा 'हुंह, यह एक एंड्रॉइड है, हमें यह नहीं चाहिए. मैंने सोचा कि यह आईफोन है.' महिला ने बताया कि चोर ने जिस फोन को सस्ता बताकर ताना मारते हुए लौटा दिया वह सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि उनकी आजीविका का अहम हिस्सा था. महिला ने बताया, वह मैंने उबर ईट्स और इंस्टाकार्ट जैसी जगह काम करके कमाए पैसों से खरीदा था.
 
बता दें कि वाशिंगटन में इन दिनों लगातार बड़ी और महंगी लूट का घटनाएं सामने आ रही हैं. यह अनोखी घटना अन्य हाई-प्रोफाइल चोरियों के बाद हुई है, जैसे हाल ही में कैलिफोर्निया में गुच्ची स्टोर से 50,000 डॉलर का सामान चोरी हो गया था. सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी वीडियो में चोरों ने एक मिनट के अंदर तेजी से वारदात को अंजाम दिया था और पर्स और अन्य कीमती सामान उड़ा ले गए. मेट्रोपॉलिटन पुलिस इन मामलों की जांच जारी रखे हुए है. साथ ही बढ़ती डकैतियों को रोकने और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement