Advertisement

पूरी की पूरी बिल्डिंग ले गए चुराकर, ईंटें भी उखाड़ लीं

स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. इसी दौरान स्कूल की बिल्डिंग पर चोरों की नजर पड़ गई. उन्होंने महज 6 महीने के भीतर ही इसे खोखला कर दिया. अब बिल्डिंग में सिर्फ नींव बची है. सारा सामान गायब है. गूगल अर्थ की तस्वीरें इसकी बर्बादी की गवाही दे रही हैं.

स्कूल की बदहाली की तस्वीर (Pic- Google Earth) स्कूल की बदहाली की तस्वीर (Pic- Google Earth)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

अभी तक आपने चोरी की कई घटनाएं देखी या सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको चोरी की एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो सकता है. दरअसल, चोरों ने एक पूरे स्कूल को ही गायब कर दिया. उन्होंने इस हिसाब से चीजें चुराईं कि अच्छी-खासी स्कूल की बिल्डिंग में अब सिर्फ नींव ही बची रह गई है.

Advertisement

मामला Uitzig Secondary School का है, जो दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित है. चोर इस स्कूल के ब्लैकबोर्ड, बल्ब-पंखे, कुर्सी, एक-एक ईंट, खिड़की, छत की टाइलें, यहां तक की टॉयलेट को भी चुरा ले गए. कथित तौर पर उन्होंने इन सामानों को बाहर बेच दिया. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में स्कूल को बंद कर दिया गया था और छात्रों को पास के दूसरे स्कूल में शिफ्ट में कर दिया था. जिसके बाद इस स्कूल की बिल्डिंग पर चोरों की नजर पड़ गई. उन्होंने महज 6 महीने के भीतर ही इसे खोखला कर दिया. अब बिल्डिंग में सिर्फ नींव बची है.

चोरी से पहले स्कूल की हालत (Pic- Facebook)

Google Earth में स्कूल की बदहाली की तस्वीर देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ये मामला फिर से चर्चा में आ गया. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस स्कूल में एक भव्य एंट्री गेट, हॉल, 5 क्लासरूम, 2 टॉयलेट थे. इसके अलावा फर्नीचर, बिजली का सामान और दूसरे जरूरी सामान रखे हुए थे. लेकिन चोरों ने एक-एक कर सारा सामान गायब कर दिया. इतना ही नहीं वे बिल्डिंग की एक-एक ईंट तक उखाड़ ले गए, जिसके चलते अब सिर्फ नींव बची है.  

लोगों ने आशंका जताई ही कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला नशेड़ियों का गिरोह हो सकता है. जो स्कूल बंद होने के बाद उसके आसपास जमा होते थे. उन्होंने ही स्कूल का सामान चोरी कर बाहर बेच दिया. एक स्थानीय शख्स ने कहा- कंक्रीट के फर्श के अलावा कुछ भी नहीं बचा. कभी वहां इमारत हुआ करती थी और अब सिर्फ एक सुनसान खुली जगह है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement