Advertisement

10 लाख का माल चुराया, फिर पता चली ऐसी बात कि हिल गया चोरों का दिमाग!

10 लाख रुपये से अधिक का सामान लेकर तीन चोर शोरूम से रफूचक्कर हो गए. लेकिन जब घर जाकर उन्होंने सामान चेक किया तो उनके होश उड़ गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है. लोग चोरों की बेवकूफी पर हंस रहे हैं.

तीन चोरों ने शोरूम से चुराया लाखों का माल (सांकेतिक फोटो- गेटी) तीन चोरों ने शोरूम से चुराया लाखों का माल (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

तीन चोर शटर तोड़कर एक शोरूम में घुसे. यहां से उन्होंने 200 से ज्यादा ब्रांडेड जूते चोरी कर लिए. इन जूतों की कीमत 10 लाख रुपये से भी अधिक थी. लेकिन चोरी के बाद में जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उनका दिमाग हिल गया. वो एक भी जूता ना तो इस्तेमाल कर सके और ना ही उन्हें बेच सके. घटना पेरू की है. 

Advertisement

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू के Huancayo शहर में तीन चोर शटर तोड़कर एक शोरूम में घुसे थे. उस वक्त रात के करीब 3 बज रहे थे. वे अलग-अलग ब्रांड्स के 220 स्निकर्स (जूते) लेकर रफूचक्कर हो गए. शोरूम मालिक द्वारा इन जूतों की कीमत 10 लाख 35 हजार रुपये के करीब आंकी गई.  

हालांकि, चोरों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उन्होंने जूते चोरी करते समय कितनी बड़ी गलती कर दी है. इस हरकत से जहां शोरूम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ, वहीं चोरों का एक रुपये का भी फायदा नहीं हो पाया. क्योंकि उन्होंने सारे जूते एक ही पैर के चुराए थे. 

शोरूम से जूते चोरी

चोरों ने कर दी बड़ी गलती 

बताया गया कि चोरों ने जो जूते चोरी किए थे, वो शोरूम के मालिक ने डिस्प्ले के लिए निकालकर रखे थे. सारे 220 जूते एक ही पैर (दाहिने) के थे. ऐसे में ना तो चोर इन्हें इस्तेमाल कर सकते थे और ना ही बेच सकते थे. एक पैर का जूता किसी का काम नहीं था. 30 अप्रैल को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

मामले में स्थानीय पुलिस के चीफ एडुआन डियाज ने कहा- घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. हमने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. इस डकैती की असामान्य बात यह है कि केवल दाहिने पैर के जूते चोरी किए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement