Advertisement

इस कंपनी के स्टाफ को अब कैश नहीं, सैलरी में मिलेगा 'सोना'!

एक कंपनी ने नई शुरुआत की है और कर्मचारियों को पाउंड के बजाय सोने के माध्यम से सैलरी देने का फैसला किया है.

टैलीमनी कंपनी ने कर्मचारियों को सैलरी में सोना देने की शुरुआत की है (प्रतीकात्‍मक फोटो/ रॉयटर्स) टैलीमनी कंपनी ने कर्मचारियों को सैलरी में सोना देने की शुरुआत की है (प्रतीकात्‍मक फोटो/ रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • ब्रिटेन में शुरू किया कंपनी ने ट्रायल
  • वैकल्पिक है सैलरी में गोल्‍ड लेना

एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए नया तरीका अपनाया है. ब्रिटेन की टैलीमनी कंपनी ने सैलरी में सोना (Gold) देने का फैसला किया है. हालांकि, कर्मचारियों को यह भी विकल्प दिया जाएगा कि वे चाहें तो पहले की तरह पाउंड में भी सैलरी ले सकते हैं. 

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक- कैमरून पैरी ई-मनी प्रदान करने वाली कंपनी टैलीमनी के सीईओ हैं. उनके पास करीब 20 लोगों का स्‍टाफ है. उन्‍होंने ये नई शुरुआत की है.

Advertisement

हालांकि, कर्मचारी अपनी सैलरी सोने में ही लें, ये आवश्‍यक नहीं है. ऐसे में अगर वे चाहें तो पाउंड में भी अपनी सैलरी ले सकते हैं. यदि कोई सैलरी गोल्‍ड में चाहता है तो उसकी सैलरी पर टैक्‍स दर सामान्‍य रहेगी. उदाहरण के तौर पर जिनकी सैलरी 3.80 लाख रुपए है, उनकी पेस्लिप पर 82 ग्राम सोने की एंट्री दिखेगी.

टैलीमनी कंपनी के सीईओ कैमरून पैरी (Credit: Cameron Parry)

CEO ने क्‍यों किया ऐसा?
कैमरून पैरी ने बताया कि लोगों के खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इस बात का कोई तुक नहीं बनता कि लोगों की वेतन का भुगतान पाउंड में किया जाए. जबकि पाउंड की कीमत हर दिन कम होती जा रही है. 

पैरी ने ये भी कहा कि पाउंड की कीमत गिर रही है, लेकिन सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सोने में सैलरी का भुगतान किया जाना बेहतर रहेगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement