Advertisement

अजब-गजब: प्लेन संग रहना, सोना और खाना! शादी भी हवाई जहाज से करेगी ये लड़की

लड़की की पहचान 'Objectum Sexual' पर्सनैलिटी के रूप में होती है. इस तरह की पर्सनैलिटी के लोग निर्जीव वस्तुओं के प्रति यौन रूप से आकर्षित होते हैं.

Sarah Rodo love for Boeing 737 Sarah Rodo love for Boeing 737
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • लड़की की कहानी हुई वायरल
  • हवाई जहाज से है लगाव

दुनिया अजब-गजब लोगों से भरी है. दरअसल, एक लड़की है जिसे हवाई जहाज से प्यार हो गया है. अब वह उसी के साथ रहती है. लड़की का खाना-पीना, सोना यूं कहें अधिकतर वक्त हवाई जहाज के साथ ही बीतता है. ये लड़की हवाई जहाज के रेप्लिका (टॉय) के साथ रहती है. 

23 साल की इस लड़की Sarah Rodo है. वैसे तो प्लेन के साथ रहना पसंद है, लेकिन बोइंग-737 के साथ उसका लगाव कुछ ज्यादा ही है. असल में Sarah Rodo को निर्जीव वस्तुओं से काफी लगाव है. ऐसे में प्लेन उसे भा गया है. 

Advertisement

'डेली स्टार' के मुताबिक, Sarah की पहचान 'Objectum Sexual' पर्सनैलिटी के रूप में होती है. इस तरह की पर्सनैलिटी के लोग निर्जीव वस्तुओं के प्रति यौन रूप से आकर्षित होते हैं. Sarah के मुताबिक, उनका Boeing-737 विमान के प्रति प्रेम काफी अधिक है. हालांकि, Sarah ने असल जिंदगी में भी कुछ लोगों के साथ रिलेशनशिप में रहने की कोशिश की है. वह कहती हैं कि उन्हें सिर्फ एयरलाइन से जुड़ा व्यक्ति ही समझ सकता है. 

Sarah Rodo के अनुसार, उन्होंने अपने प्लेन का नाम 'Dicki' रखा है. वह बिस्तर पर उसी के साथ सोती हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिस्तर की जगह उनका प्लेन ही ले लेता है. सारा ने अपने शरीर पर Boeing-737 के टैटू भी बनवाएं हैं. साथ ही वह अपने प्लेन से शादी करने का इरादा भी रखती हैं.

Sarah मूलत: जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर की रहने वाली हैं. वह अक्सर Boeing-737 की फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए निकलती हैं, जिससे वह अपने प्यार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें. प्लेन के बारे में बात करते हुए वो बताती हैं कि वह Boeing-737 के हर एक पहलू को पसंद करती हैं.

Advertisement

लेकिन उन्हें इस प्लेन का फेस, इंजन और विंग्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह इसकी आवाज सुनने के लिए काफी बार इस प्लेन में सफर कर चुकी हैं

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement